31 अगस्त तक देश मे नहीं खुलेंगे स्कूल, भारत सरकार के अनलॉक 3 सम्बन्धी निर्देश जारी
31 अगस्त तक देश मे नहीं खुलेंगे स्कूल, भारत सरकार के अनलॉक 3 सम्बन्धी निर्देश जारी
जिम को खोलने की अनुमति, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद; नाइट कर्फ्यू भी हटा
केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 3 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत पांच अगस्त से जिम और योग के संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है।
गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, देशभर में कॉलेज, स्कूलों और मेट्रो को अभी बंद रखा गया है। ये सभी अनलॉक 3 में नहीं खोले जा सकेंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।
जिम को खोलने की अनुमति, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद; नाइट कर्फ्यू भी हटा
केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 3 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत पांच अगस्त से जिम और योग के संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है।
गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, देशभर में कॉलेज, स्कूलों और मेट्रो को अभी बंद रखा गया है। ये सभी अनलॉक 3 में नहीं खोले जा सकेंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।
![व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfvFS5I8MdkaHukgY70sYGNSzKcJM_oKR_5a_R-mPAhLWxY6zVtD3b6h5I9amtxn6NB9ujHdc6auTRRRyU9Gu8BapTpmx6A0eosCELTI8_6MQ1hweXHDDBH_uIqyvbnxCZhprHQHMImdlJ/s320/Screenshot_2019-04-10-11-25-18-527%257E01%257E01.jpg)
31 अगस्त तक देश मे नहीं खुलेंगे स्कूल, भारत सरकार के अनलॉक 3 सम्बन्धी निर्देश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
7:46 PM
Rating:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjxPWTqyyNv31CbLrT7tVk-TO6m2t5DCxCI2LABrKap2vWxOZWYWDrc_N3IxA5iZFZeDiRkYBOP-pkSAdZOUxlMZmicAccqwdkn6CMqmzP7DDZWP0nKJ2x4ftMLL4snr-6sJNMlkLrAw90/s72-c/Screenshot_20200729-194322.jpg)
No comments:
Post a Comment