नई शिक्षा नीति के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही हो रहा काम, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री का दावा
नई शिक्षा नीति के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही हो रहा काम, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री का दावा
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि यूपी में नई शिक्षा नीति के मुताबिक प्री-प्राइमरी शिक्षा पर पहले से ही काम शुरू हो चुका है। बुनियादी शिक्षा में मजबूती के लिए आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षा संग्रह माड्यूल यूपी में लांच किए जा चुके हैं। डा. द्विवेदी ने प्रदेश द्वारा भेजे सुझावों को शामिल करने पर आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि नीति के आधार पर कई चीजें प्रदेश में शुरू की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने प्रेरणा मिशन 2019 में लांच किया था। नीति में आधारभूत शिक्षा व अंकीय कौशल मिशन बनाने की बात है। इसके हिसाब से भी हम काम कर रहे हैं। वहीं लाइब्रेरी, खेलकूद साजसज्जा आदि पर भी ध्यान दिया जा रहा है। लर्निंग आउटकम्स में सुधार पर जोर है और त्रैमासिक परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। लर्निंग आउटकम का थर्ड पार्टी आकलन भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी व गणित पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नई शिक्षा नीति के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही हो रहा काम, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री का दावा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:22 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment