फर्जी शिक्षक प्रकरण : यूपी के 99 संदिग्ध अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की होगी जांच, झांसी में 13 अनुदेशकों का एकाउंट नंबर एक
फर्जी शिक्षक प्रकरण : यूपी के 99 संदिग्ध अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की होगी जांच, झांसी में 13 अनुदेशकों का एकाउंट नंबर एक
प्रदेश में फर्जी शिक्षक मामले में चल रही जांच में पर्तें उधड़ने लगी हैं। केजीबीवी के अनामिका प्रकरण के बाद अब ऐसे कई मामले परिषदीय स्कूलों में भी पकड़ में आ रहे हैं। विभाग ने अब 99 ऐसे संदिग्ध अनुदेशकों / शिक्षामित्रों की सूची जारी की है जिनके एकाउंट नंबर एक जैसे हैं। जिलों को यह सूची भेज कर इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। झांसी में तो 13 अनुदेशकों का एकाउंट नंबर एक ही है।
झांसी में 13 अनुदेशकों का मानदेय एक ही एकाउंट में जा रहा है। बड़ागांव व बंगरा ब्लॉक के ये मामले हैं। एकाउंट नंबर-18941000108133160 है लेकिन इसमें 4 खाते सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया और बाकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं। ये एकाउंट नंबर साधना यादव, गिरीश कुमार, नेहा ओझा, राधा ठाकुर, रागिनी, प्रगति, सत्येन्द्र, आराधना, मोहिनी, मनोरमा, मातादीन, महेन्द्र और रामकुमार नामक अनुदेशकों के ब्यौरों में दर्ज हैं।
वहीं बाकी मामलों में एक ही एकाउंट नंबर दो अनुदेशकों या शिक्षामित्रों के हैं। फिलहाल ये संदिग्ध माने जा रहे हैं। मसलन, बदायूं में धनीराम वर्मा सहसवान और इस्लामनगर दोनों जगह कार्यरत हैं और दोनों का एक ही बैंक खाता है। खीरी के बिजुआ ब्लॉक में औनुक शिक्षामित्र हैं और वंदना कुशवाहा अनुदेशक लेकिन दोनों के बैंक खाते एक ही हैं। ज्यादातर मामले झांसी, बदायूं, जौनपुर, आजमगढ़, गोण्डा के हैं। इसके अलावा कौशाम्बी, अमरोहा, बिजनौर, मथुरा, कानपुर देहात आदि के भी एक-दो मामले हैं।
तीन हजार से ज्यादा शिक्षक पहले से ही रडार पर
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक अनामिका शुक्ला के 9 जगह नियुक्ति का मामला सामने आने पर जांच हुई तो ऐसे 26 मामले पकड़ में आए और इनकी संविदा खत्म कर दी गई है। वहीं यहां भी 185 ऐसे अध्यापक रडार पर हैं, जिनके प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी है या पैन कार्ड या बैंक खाता बदला गया है। इसके अलावा प्राइमरी स्कूल में 1427 फर्जी शिक्षकों का चिह्नांकन हो चुका है।
एसटीएफ और विभाग ने मिलकर 3,342 ऐसे शिक्षकों-कर्मचारियों की सूची तैयार की है जिन्होंने अपना पैन नंबर या एकाउंट नंबर बदला है। इसकी जांच एसटीएफ व विभाग दोनों अपने स्तरों से कर रहे हैं। विभाग 2010 के बाद की सभी नियुक्तियों की जांच करा रहा है। वहीं एसटीएफ-एसआईटी भी विभिन्न मामलों में फर्जी शिक्षकों की जांच कर रही है। इसके अलावा विभाग सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों व आधार कार्ड का मौके पर सत्यापन कर रहा है।
फर्जी शिक्षक प्रकरण : यूपी के 99 संदिग्ध अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की होगी जांच, झांसी में 13 अनुदेशकों का एकाउंट नंबर एक
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:18 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment