यूपी में संवर्ग अलग करने की है तैयारी, बेसिक व माध्यमिक के शिक्षा अधिकारियों की कम होगी रार
यूपी में संवर्ग अलग करने की है तैयारी, बेसिक व माध्यमिक के शिक्षा अधिकारियों की कम होगी रार
यूपी में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में काडर अलग न होने से पहले से ही रार मची रहती है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों के तबादलों को लेकर पिछले साल शासन स्तर पर काफी तनातनी हुई और इसके बाद दोनों विभागों के संवर्ग अलग करने के लिए कमेटी भी बनाई गई थी।
दोनों विभागों के बीच प्रोन्नति, तबादलों से लेकर कोटे तक पर तलवारें खिंची रहती हैं। मसलन, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रधानाचार्य के पद पर प्रोन्नति में कोटा बढ़ाने की बात पर माध्यमिक के शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं।
यूपी में संवर्ग अलग करने की है तैयारी, बेसिक व माध्यमिक के शिक्षा अधिकारियों की कम होगी रार
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:02 AM
Rating:
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:02 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment