उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में बीएड का नया सत्र 10 दिसम्बर से, 30 दिसम्बर तक किए जाएंगे दाखिले, काउंसलिंग 19 नवम्बर से
उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में बीएड का नया सत्र 10 दिसम्बर से, 30 दिसम्बर तक किए जाएंगे दाखिले, काउंसलिंग 19 नवम्बर से
उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में आगामी 10 दिसम्बर से नए सत्र की शुरुआत की जाएगी। प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 नवम्बर से होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से यह कार्यक्रम तैयार किया गया है।
बीएड की राज्य प्रवेश समम्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि पहले चरण में 19 नवंबर से 9 दिसंबर तक काउंसलिंग होगी। 10 दिसंबर से सत्र शुरू कर देंगे। उम्मीद है कि राजकीय और सहायता प्राप्त संस्थानों की 90 प्रतिशत सीटें भर पाएंगी।
इसके बाद 12 से 19 दिसंबर तक पूल काउंसलिंग होगी। अन्तिम चरण में 26 से 30 दिसंबर तक सीधे दाखिले होंगे। तीन विवि के नतीजे नहीं आए : बीएड की करीब 2.15 लाख सीटें हैं। इन पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 अक्तूबर से प्रस्तावित थी। लेकिन, आगरा, कानपुर और मेरठ के राज्य विश्वविद्यालयों के अन्तिम वर्ष के नतीजे न जारी होने के कारण इसे टाला गया है। जबकि, बीएड काउंसलिंग में अन्तिम वर्ष की मार्कशीट प्रस्तुत करने की अनिवार्यता निर्धारित की गई है।
प्रो. बाजपेई ने बताया कि करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों के नतीजे अभी फंसे हैं। इस संबंध में संबंधित विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि अब काउंसलिंग नहीं टाली जाएगी। यदि यह विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम नहीं जारी करते हैं तो वह खुद जिम्मेदार होंगे।
उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में बीएड का नया सत्र 10 दिसम्बर से, 30 दिसम्बर तक किए जाएंगे दाखिले, काउंसलिंग 19 नवम्बर से
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
12:11 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment