आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नांकन, नामांकन में कई जनपद फ़िसड्डी,15 सितंबर तक पूरी करनी थी सभी जिलों में डाटा एंट्री
15 सितंबर तक पूरी करनी थी सभी जिलों में डाटा एंट्री प्रतापगढ़ की भी स्थिति संतोषजनक नहीं
प्रयागराज : आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नांकन, नामांकन व उनकी डाटा एंट्री में प्रयागराज अन्य जिलों की तुलना में काफी पीछे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से जारी पत्र में इस पर असंतोष जताया गया है।
निर्देश में कहा कि 7 से 14 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो या तो स्कूल कभी गए नहीं या फिर छोड़ चुके हैं उन्हें पहचान कर दोबारा 2020-21 में विद्यालय लाना है। डाटा एंट्री 15 सितंबर तक करनी थी पर प्रयागराज, प्रतापगढ़, पीलीभीत, श्रावस्ती, सीतापुर, आंबेडकर नगर, बदायूं, आजमगढ़, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, अयोध्या, मऊ, फरूखाबाद, रामपुर, लखनऊ, चंदौली, कुशीनगर, गाजीपुर, बागपत, संतकबीर नगर, बुलंदशहर व बिजनौर का प्रदर्शन सब से खराब रहा।
4900 प्रयागराज में चिह्नित
जिला समन्वयक सुनीता चौधरी ने बताया कि प्रयागराज में कुल 4900 बच्चे आउट ऑफ स्कूल के चिह्नित हैं। अभी 1500 बच्चों का डाटा फीड हुआ है। जल्द ही सभी की फीडिंग पूरी करा दी जाएगी और बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।
10 तक का दिया गया समय
महानिदेश स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के पत्र में कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों का विवरण तैयार करना प्राथमिकता में शामिल हो । हर हाल में दस नवंबर तक बच्चों के विवरण का डाटा एंट्री कार्य शारदा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए।
आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नांकन, नामांकन में कई जनपद फ़िसड्डी,15 सितंबर तक पूरी करनी थी सभी जिलों में डाटा एंट्री
Reviewed by ★★
on
6:28 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment