कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में 232 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त
कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में 232 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त
लखनऊ : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में अध्यापकों के अभिलेखों की जांच के आधार पर 232 शिक्षकों की संविदा का नवीनीकरण नहीं करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इनमें से 56 शिक्षकों के दस्तावेजों में भिन्नता मिली है।
134 शिक्षक अपने पद के सापेक्ष निर्धारित शैक्षिक योग्यता नहीं रखते हैं। 26 शिक्षकों ने त्यागपत्र दे दिया है या रिटायर हो गए हैं। वहीं 16 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इन शिक्षकों की संविदा का नवीनीकरण नहीं किया गया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि 59 शिक्षकों के समायोजन के लिए उनके विषय के संगत पद जिला स्तर पर खाली नहीं हैं तथा 26 शिक्षिकाओं ने विषय के संगत पदों पर समायोजन के लिए सहमति नहीं दी है। इन शिक्षकों को अन्य जिलों में रिक्तियों के सापेक्ष समायोजित करने पर विचार किया जा रहा हैं।
कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में 232 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:17 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment