मानव सम्पदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड न करने वाले शिक्षक/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं सम्बन्धित जांच हेतु SIT को सूची देने का आदेश
मानव सम्पदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड न करने वाले शिक्षक/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं सम्बन्धित जांच हेतु SIT को सूची देने का आदेश।
मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड न करने वाले व सत्यापन न कराने वाले शिक्षकों की एसटीएफ करेगी जांच
मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड न करने वाले शिक्षकों, कर्मियों की शामत आ सकती है। पूरे प्रदेश में 33 हजार से अधिक शिक्षकों ने अपने अभिलेख कई रिमाइंडर दिए जाने के बाद भी अपलोड नहीं कराए हैं। सरकार ने पूरे प्रदेश की रिपोर्ट सामने आने के बाद ऐसे शिक्षकों पर सख्ती शुरू कर दी है। इन शिक्षकों की विशेष जांच के लिए मामला एसटीएफ को सौंपने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में सभी बीएसए को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से पत्र आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बीएसए को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि मानव संपदा पोर्टल पर जिन शिक्षकों ने सेवा विवरण एवं सेवा पुस्तिका अपलोड नहीं की है उन्हें सरकार ने एक आखिरी मौका और दिया है। बीएसए से कहा गया है कि वह अपने कर्मचारियों के सहयोग से 10 नवंबर तक अभिलेख अपलोड न करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करा दें। इसके बाद जो भी शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिलेख अपलोड नहीं कराएंगे ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अभिलेख अपलोड न कराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की विशेष जांच एसटीएफ से कराई जाएगी।
पूरे प्रदेश में 33404 ऐसे शिक्षक कर्मचारी हैं जिनके द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड नहीं किए गए हैं।
मानव सम्पदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड न करने वाले शिक्षक/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं सम्बन्धित जांच हेतु SIT को सूची देने का आदेश
Reviewed by sankalp gupta
on
6:00 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment