69000 भर्ती अंतर्गत 31277 चयनित अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को समारोहपूर्वक नियुक्त पत्र देने की तैयारियां तेज, विस्तृत निर्देश जारी
69000 भर्ती अंतर्गत 31277 चयनित अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को समारोहपूर्वक नियुक्त पत्र देने की तैयारियां तेज, विस्तृत निर्देश जारी।
31277 अभ्यर्थियों को तय समय में नियुक्ति पत्र देने की तैयारी जोरों पर, जिलों को भेजी चयन सूची
सीएम योगी 16 अक्टूबर को 5 नवनियुक्त शिक्षकों को देंगे अपने हाथ से नियुक्ति पत्र और करेंगे संवाद
31277 शिक्षक भर्ती: उपचुनाव वाले जिलों के अभ्यर्थियों को पड़ोसी जिले में बंटेंगे नियुक्ति पत्र
लखनऊ : जिन सात जिलों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं, वहां परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 31277 सहायक अध्यापकों के चयन में सफल अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र नहीं बांटे जाएंगे। इन जिलों के सफल अभ्यर्थियों को पड़ोस के जिले में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर शासन ने यह निर्णय किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने बुधवार को इस बारे में संबंधित जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर को अपने सरकारी आवास पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसलिए शासन ने तय किया है कि 16 अक्टूबर को अमरोहा के सफल अभ्यर्थियों को मुरादाबाद में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
जौनपुर के चयनित अभ्यर्थियों को वाराणसी, फीरोजाबाद वालों को आगरा, कानपुर नगर के अभ्यर्थियों को कानपुर देहात में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। देवरिया के सफल अभ्यर्थियों को गोरखपुर, बुलंदशहर के चयनितों को गाजियाबाद और उन्नाव वालों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती के सापेक्ष 31277 अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार दोपहर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी।
चयन के लिए बुधवार से काउंसिलिंग शुरू हो रही है। 16 अक्तूबर को एक बजे सीएम पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे जिसमें एनआईसी के माध्यम से सभी 75 जिले जुड़े रहेंगे। सीएम के कार्यक्रम के बाद जिले के प्रभारी मंत्री तथा जनप्रतिनिधि सभी चयनित अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियुक्ति पत्र देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्तूबर को चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने 31277 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री अपने आवास पर इसमें सफल 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे और यहीं से वह जिलों में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद नव चयनितों को सम्बोधित करेंगे। हर जिले की एनआईसी में 5 सफल अभ्यर्थी भी मौजूद रहेंगे। सभी जिलों की एनआईसी में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री कुछ जिलों के सफल अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे। इस संबंध में अभ्यर्थियों के चयन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने मंगलवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग कर निर्देश दिए। सभी सफल अभ्यर्थियों को 16 अक्तूबर को अनिवार्य रूप से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में 37339 पदों को शिक्षामित्रों के लिए होल्ड करते हुए बाकी पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे। 31661 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन एससी वर्ग में कम अभ्यर्थी पात्र होने के कारण केवल 31277 पदों पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की गई है।
69000 भर्ती अंतर्गत 31277 चयनित अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को समारोहपूर्वक नियुक्त पत्र देने की तैयारियां तेज, विस्तृत निर्देश जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:42 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment