बीएड : 26507 को तीसरे चरण में सीटें हुई आवंटित
बीएड : 26507 को तीसरे चरण में सीटें हुई आवंटित
राजधानी समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए अंतिम चरण की काउंसलिंग शुक्रवारसे शुरू हो गई है। ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा रहे हैं। इस चरण में प्रथम से अंतिम रैंक तक के वे समस्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं जो इससे पूर्व आनलाइन ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण नहीं करा पाये हैं।
बीएड की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वा बाजपेई ने बताया कि इस काउंसलिंग के दूसरे चरण की प्रक्रिया भी शुक्रवार को पूरी की गई। इस चरण में कुल 29947 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग में प्रतिभाग किया। 26507 को महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई। सामान्य श्रेणी की 25239 अनुसूचित जाति / जनजाति की 30 अन्य राज्यों के 801 व आर्थिक रुप से पिछडा वर्ग के 437 अभ्यर्थी शामिल हैं।
बीएड : 26507 को तीसरे चरण में सीटें हुई आवंटित
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment