69000 भर्ती में अभिलेखीय विसंगति के कारण काउंसिलिंग में प्रतिभाग न कर पाने वाले अभ्यर्थियों की पुनः काउंसिलिंग करवाकर 12 दिसम्बर को नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में

69000 भर्ती में अभिलेखीय विसंगति के कारण काउंसिलिंग में प्रतिभाग न कर पाने वाले अभ्यर्थियों की पुनः काउंसिलिंग करवाकर 12 दिसम्बर को नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में।

69000 शिक्षक भर्ती : मानवीय त्रुटि के चलते चयन से नहीं होंगे वंचित।

अभ्यर्थियों को अंक पत्रों व प्रमाण पत्रों की विसंगति दूर करने का अवसर , 9 से 11 दिसंबर तक फिर काउंसिलिंग 12 को नियुक्ति पत्र जारी होंगे

69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसिलिंग 9 से 11 दिसम्बर तक


लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में आवेदन पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, जाति व निवास प्रमाण पत्र में मानवीय त्रुटि के कारण जो अभ्यर्थी पहली और दूसरी काउंसिलिंग से वंचित रह गए थे, उन्हें इन गलतियों को सुधारने का मौका देते हुए उनके लिए जिलों में तीसरी काउंसिलिंग बुधवार से होगी। तीसरी काउंसिलिंग नौ से 11 दिसंबर तक करायी जाएगी। काउंसिलिंग में उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों को 12 दिसंबर को नियुक्ति प्रदान किये जाएंगे। इस काउंसिलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे, जो किन्हीं कारणों से पहली और दूसरे चरण की काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं हो पाए थे।

ऐसे करीब ढाई हजार अभ्यर्थी होंगे, जो दस्तावेजों में लिपिकीय त्रुटि के कारण पहले दो चरणों की काउंसिलिंग से वंचित रह गए हैं। इनमें वे चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं, जिन्होंने आवेदन पत्र में अपना या माता, पिता/पति का नाम अंकित करने में वर्तनी की गलती की है या जिनके आवेदन और मूल दस्तावेजों में माता की जगह पिता और पिता के स्थान पर माता का नाम अंकित है। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं, जिन्होंने मूल अंकपत्र के सापेक्ष प्राप्तांक कम या पूर्णाक ज्यादा भरा है।


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में आवेदन पत्र, शैक्षिक दस्तावेजों, जाति प्रमाण और निवास प्रमाण पत्र में मानवीय त्रुटि के चलते हुई मामूली बिसंगति के कारण किसी भी अभ्यर्थी को चयन से बंचित नहीं किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों में बिसंगति दूर करने का अवसर देते हुए नियुक्ति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने शुक्रवार को इसका शासनादेश जारी किया है! बिसंगति दूर करने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक सभी जिलों में काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। 12 दिसंबर को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती के पहले चरण में नियुक्त 31,277 चयनितों के दस्तावेजों की जांच के दौरान विसंगतियां पाए जाने पर नियुक्ति नहीं दी गई थी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा था।







Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
69000 भर्ती में अभिलेखीय विसंगति के कारण काउंसिलिंग में प्रतिभाग न कर पाने वाले अभ्यर्थियों की पुनः काउंसिलिंग करवाकर 12 दिसम्बर को नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में Reviewed by sankalp gupta on 8:35 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.