स्वेटर वितरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, दोषी फर्म को किया जायेगा ब्लैक लिस्ट

स्वेटर वितरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई


 लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को जो स्वेटर वितरण में जो लापरवाही हुई इसकी जांच की जायेगी। जांच में जो भी फर्म दोषी पायी जायेगी उसको ब्लैक लिस्ट किया जायेगा। प्रदेश में

करीब दो दर्जन जिलों में शिकायत आने के बाद विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में अधिकांश बेसिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी गयी है। विभाग के निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि जहां भी लैब में स्वेटरों की जांच नहीं हुई है उन सभी जिलों के अधिकारियों का आदेश दिए गये हैं कि स्वेटर की गुणवत्ता को परखा जाये, इसके साथ ही स्कूलों में पंजीकृत सभी बच्चों को स्वेटर मिले कि इसकी भी जानकारी सुनिश्चित की जाये। बता दें कि स्वेटर वितरण में जिलों में लापरवाही मिलने की कई शिकायतें विभाग को मिल चुकी है।
स्वेटर वितरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, दोषी फर्म को किया जायेगा ब्लैक लिस्ट Reviewed by ★★ on 7:18 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.