NPS से आच्छादित शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रान (परमानेट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) आवंटन/ कटौती की जानकारी मांगी
NPS से आच्छादित शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रान (परमानेट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) आवंटन/ कटौती की जानकारी मांगी
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) से आच्छादित शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रान (परमानेट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) आवंटन/ कटौती की जानकारी वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के लेखाधिकारियों से तीन दिन में मांगी है।
वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि एक अप्रैल 2005 से नियुक्त एनपीएस से आच्छादित अथवा पंजीकृत नहीं होने वाले शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों की जिलेवार सूची उनके कार्यालय का उपलब्ध कराएं।
NPS से आच्छादित शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रान (परमानेट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) आवंटन/ कटौती की जानकारी मांगी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:11 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment