विशेष निरीक्षण अभियान माह जुलाई से दिसंबर 2022 में शिक्षकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही का नियमानुसार निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का आदेश जारी

 26 जिलों के बीएसए को चेतावनी,  एक सप्ताह में निस्तारण के दिए निर्देश


लखनऊ : प्रदेश में निरीक्षण के दौरान परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों पर की गई कार्रवाई की समय से जांच के निर्देश के बावजूद अयोध्या समेत 26 जिलों में मामलों का निस्तारण नहीं हुआ है। इस पर है। इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने संबंधित बीएसए को अंतिम चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में जुलाई से दिसंबर के बीच हुई कार्रवाई का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, बीते साल 18 जुलाई से 20 अक्तूबर के बीच विशेष निरीक्षण अभियान में शिक्षकों, कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन स्पष्ट निर्देश के बावजूद शिक्षकों पर जुलाई से दिसंबर के बीच हुई कार्रवाई की जांच में ढिलाई का मामला 26 जिले जानबूझकर रुचि नहीं ले रहे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बताया कि जिन जिले लापरवाही बरत रहे हैं, उनमें अलीगढ़, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच बांदा बाराबंकी, बरेली, अयोध्या, फिरोजाबाद, हाथरस, जौनपुर, कौशांबी, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीर रामपुर, नगर, शाहजहांपुर श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, वाराणसी शामली व संभल शामिल हैं।


ऐक्‍शन के नाम पर शिक्षकों का शोषण तो नहीं हो रहा? महानिदेशक ने 26 जिलों के बीएसए से किया जवाब तलब 


प्राइमरी स्कूलों के सघन जांच अभियान में दोषी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निस्तारण अधिकारी नहीं कर रहे। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने 26 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि बीएसए सुनिश्चित करे कि इसकी आड़ में कहीं शिक्षकों का शोषण तो नहीं हो रहा। 


शनिवार को उन्होंने इन 26 जिलों के बीएसए को निर्देश दिए हैं कि इससे साफ है कि 18 जुलाई से 20 अक्तूबर के बीच विशेष निरीक्षण अभियान में शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के निस्तारण करने के आदेश दिए गए थे। इस दौरान जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वह उनके शोषण का आधार न बने इसलिए निस्तारण तत्काल किया जाना था। लेकिन आदेशों के बावजूद अधिकारी शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के निस्तारण में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। काफी संख्या में अब भी मामले अनिस्तारित हैं।। उन्होंने कहा है कि एक हफ्ते के भीतर इसका निस्तारण कर महानिदेशक कार्यालय में रिपोर्ट भेजे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


WhatsApp Group (Join Now)Join Now
Telegram Group (Join Now)Join Now

अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बांदा, बाराबंकी, बरेली. अयोध्या, फिरोजाबाद, हाथरस, जौनपुर, कौशाम्बी, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, सम्भल और शामली के बीएसए ने काफी संख्या में ऐसे मामलों का निस्तारण नहीं किया है।



विशेष निरीक्षण अभियान माह जुलाई से दिसंबर 2022 में शिक्षकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही का नियमानुसार निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का आदेश जारी।





Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
विशेष निरीक्षण अभियान माह जुलाई से दिसंबर 2022 में शिक्षकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही का नियमानुसार निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का आदेश जारी Reviewed by sankalp gupta on 6:57 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.