कस्तूरबा और परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के लिए टीम गठित, देखें जनपदवार सूची।
कस्तूरबा और परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण और पड़ताल करेगी शासन से नामित दो सदस्यीय टीम
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण शासन से नामित दो सदस्यीय टीम करेगी। इसके साथ ही जिले के पांच परिषदीय विद्यालयों का भी जांच पड़ताल करेगी।
विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर, संसाधन की उपयोगिता और प्रबंधन आदि की जांच की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस आशय का पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है।
शासन की तरफ से कस्तूरबा विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए तमाम कवायद की जा रही है। बालिकाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का पड़ताल करने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया है।
दो सदस्यीय टीम दो दिवसीय प्रवास कर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों सहित पांच विद्यालयों का रैंडम निरीक्षण करेगी। इसमें ऑपरेशन कायाकल्प के कामों की प्रगति, पोर्टल के आधार पर वित्तीय व भौतिक प्रगति, इस वर्ष के कंपोजिट ग्रांट के उपभोग की स्थिति, निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षक संदर्शिका आदि की समीक्षा की जाएगी।
निरीक्षण के बाद बेसिक शिक्षा के अधिकारियों की बैठक लेकर निरीक्षण में मिली कमी को दुरुस्त कराने के लिए कार्ययोजना बनाएंगे। टीम जनवरी के तीसरे हफ्ते में जांच पड़ताल कर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को रिपोर्ट भेजेगी।
कस्तूरबा और परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के लिए टीम गठित, देखें जनपदवार सूची।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment