CTET 2023 Notice : सीटेट परीक्षा की डेट को लेकर नया नोटिस जारी, अन्‍य एग्‍जाम कंडक्टिंग बॉडीज़ से इस दौरान परीक्षाएं न आयोजित करने की अपील की

9 जनवरी से 7 फरवरी के बीच डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र, देश के 211 शहरों में आयोजित होगी CTET


नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) नौ जनवरी से सात फरवरी के बीच देश के 211 शहरों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीटीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट ) में होगी। 


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीटी मोड के माध्यम से नौ फरवरी से सात फरवरी के दौरान परीक्षा आयोजित करने की तिथियां निर्धारित की हैं। परीक्षा की तारीखों के बारे में सार्वजनिक सूचना सीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


ताकि परीक्षा की तारीख आपस में न टकराए : सीबीएसई ने संघ लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग के सचिव, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक, कर्मचारी चयन आयोग के समस्त क्षेत्रीय निदेशकों, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव, समस्त राज्य लोक सेवा आयोग, सभी राज्य शिक्षा बोर्ड, रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (कार्मिक), केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त व अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह सीटीईटी परीक्षा की तिथियों के दौरान अन्य सार्वजनिक परीक्षा का आयोजन नहीं करें। 


CTET 2023 Notice : सीटेट परीक्षा की डेट को लेकर नया नोटिस जारी, अन्‍य एग्‍जाम कंडक्टिंग बॉडीज़ से इस दौरान परीक्षाएं न आयोजित करने की अपील की


CTET 2023 Notice: सीबीएसई सीटेट परीक्षा 09 जनवरी से 07 फरवरी तक आयोजित की जानी है. सीबीएसई ने नोटिस जारी कर अन्‍य एग्‍जाम कंडक्टिंग बॉडीज़ से इस दौरान परीक्षाएं न आयोजित करने की अपील की है।

CTET 2023 Notice: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने कंबाइंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET 2023) की डेट को लेकर नया नोटिस जारी किया है. छात्र लंबे समय से परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसके चलते बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि परीक्षा 09 जनवरी से 07 फरवरी 2023 तक ही आयोजित की जाएगी.


इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया गया है. नोटिस में जानकारी दी गई है कि परीक्षा 09 जनवरी से 07 फरवरी तक ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन लगभग 211 एग्‍जाम सिटीज़ में किया जाएगा.


परीक्षा कम्‍प्‍यूटर आधारित मोड (CBT) में  आयोजित किया जाएगा. सीटेट परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार शिक्षक भर्ती के लिए योग्‍य होते हैं. एग्‍जाम से जुड़े किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

CTET 2023 Notice : सीटेट परीक्षा की डेट को लेकर नया नोटिस जारी, अन्‍य एग्‍जाम कंडक्टिंग बॉडीज़ से इस दौरान परीक्षाएं न आयोजित करने की अपील की Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.