शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में आदेश जारी, 31 जुलाई 2024 को 06 वर्ष पूर्ण होने पर हो सकेगा छात्रों का प्रवेश

31 जुलाई को छह साल पूरे करने वाले बच्चों का होगा कक्षा एक में नामांकन, बेसिक शिक्षा ने आयु के मामले में दी तीन माह की राहत

कक्षा एक में प्रवेश के लिए आयु सीमा में चार माह की दी गई छूट

लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक में उन छात्रों का भी नामांकन किया जा सकेगा, साल पूरी हो रही है। विभाग ने कक्षा एक में प्रवेश के मामले में बच्चों को तीन माह की राहत दी है। 


बेसिक शिक्षा विभाग ने पूर्व में शिक्षा मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए निर्देश दिया था कि नए सत्र 2024-25 में कक्षा एक में उन बच्चों का ही नामांकन किया जाएगा, जिनकी आयु एक अप्रैल 2024 को छह साल पूरी हो चुकी है। जबकि इसकी वजह से काफी बच्चों का नामांकन विभाग प्रभावित हो रहा था। 


वहीं कुछ जिलों में निर्धारित से कम उम्र के बच्चों के नामांकन भी कर लिए गए थे। निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश दिया कि सत्र 2024-25 में कक्षा एक में ऐसे छात्रों का नामांकन किया जा सकता है, जिनकी आयु 31 जुलाई को छह साल पूरी हो रही हो। यह शिथिलता सिर्फ इसी सत्र के लिए है। बता दें कि विभाग 28 जुलाई से स्कूल चलो अभियान शुरू करेगा। इसमें अधिकाधिक बच्चों के नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है। 



शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में

31 जुलाई, 2024 को 06 वर्ष पूर्ण होने पर हो सकेगा छात्रों का प्रवेश

 
शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में आदेश जारी, 31 जुलाई 2024 को 06 वर्ष पूर्ण होने पर हो सकेगा छात्रों का प्रवेश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:39 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.