72825 रिक्त पदों पर बी0एड0 योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 05.12.2012 के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने के सम्बन्ध में

15 जिलों के बीएसए और डायट प्राचार्य बने बाधक, 72825 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की शुल्क वापसी का मामला


प्रयागराज। कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शुल्क वापसी का मामला अब भी लटका है। इसके लिए सभी जिलों के बीएसए और डायट प्राचार्यों से अभ्यर्थियों का विवरण मांगे गए थे। 15 जिलों को छोड़कर अन्य ने विवरण भेज दिए हैं। इन जिलों के अफसरों को 12 जून तक सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है।

पांच दिसंबर 2012 को शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का शुल्क वापस होना है। इस भर्ती में युवाओं ने कई जिलों में आवेदन किए थे। बाद में यह भर्ती रद्द हुई तो कोर्ट ने शुल्क वापस करने का आदेश भी दिया। अभ्यर्थियों के विवरण सभी बीएसए और डायट प्राचार्यों को बेसिक शिक्षा परिषद में भेजना था, लेकिन अफसरों ने लापरवाही बरती। विभाग ने इसके लिए अब तक आठ बार पत्र जारी किए हैं।

इसके बावजूद मथुरा, गाजीपुर, मिर्जापुर, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, रामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, मऊ, ललितपुर, चित्रकूट और हमीरपुर के बीएसए और डायट प्राचार्यों ने विवरण उपलब्ध नहीं कराया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने 12 जून तक इन अधिकारियों से दो प्रतियों में विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसमें लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 



72825 रिक्त पदों पर बी0एड0 योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 05.12.2012 के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने के सम्बन्ध में


72825 रिक्त पदों पर बी0एड0 योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 05.12.2012 के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.