लर्निंग बाई डूईंग कार्यक्रम हेतु समग्र शिक्षा के अन्तर्गत चयनित 1772 विद्यालय, पीएम श्री के अतंर्गत 570 विद्यालय एवं पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 60 विद्यालयों के विज्ञान/गणित के अध्यापकों का 04 दिवसीय प्रशिक्षण (आवासीय) के सम्बन्ध में

लर्निंग बाई डूइंग के तहत विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन


लखनऊ, 14 अक्टूबर 2024 – समग्र शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के चयनित 1772 उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों, पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित 570 विद्यालयों, और पायलट प्रोजेक्ट के तहत 60 विद्यालयों से विज्ञान और गणित के शिक्षकों का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के कौशल को सुदृढ़ करना और उन्हें बेहतर शिक्षण विधियों से अवगत कराना है, ताकि छात्रों को ‘लर्निंग बाई डूइंग’ यानी व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके।


प्रशिक्षण स्थल और तिथियाँ
यह आवासीय प्रशिक्षण दो प्रतिष्ठित संस्थानों में आयोजित किया जाएगा:  

1. दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ  
2. उद्यमिता विकास संस्थान, सरोजनी नगर, कानपुर रोड, लखनऊ  


प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपदवार और बैचवार निर्धारित किया गया है। इसके लिए समग्र शिक्षा के तहत चयनित विद्यालयों के विज्ञान/गणित अध्यापकों को 04 दिनों का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिन विद्यालयों में विज्ञान या गणित के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, वहां किसी अन्य शिक्षक को भेजा जाएगा।


प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अध्यापकों को 16 अक्टूबर 2024 तक अपने यात्रा विवरण राज्य परियोजना कार्यालय की ई-मेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, प्रतिभागियों के यात्रा व्यय का भुगतान संबंधित जनपद द्वारा समग्र शिक्षा के DPO मद से किया जाएगा। 

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रभावी शिक्षण विधियाँ, आधुनिक तकनीक, और नवीन शिक्षण उपकरणों का उपयोग सिखाया जाएगा, जिससे वे अपने छात्रों के साथ अधिक प्रभावी और रचनात्मक रूप से संवाद कर सकें। 



लर्निंग बाई डूईंग कार्यक्रम हेतु समग्र शिक्षा के अन्तर्गत चयनित 1772 विद्यालय, पीएम श्री के अतंर्गत 570 विद्यालय एवं पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 60 विद्यालयों के विज्ञान/गणित के अध्यापकों का 04 दिवसीय प्रशिक्षण (आवासीय) के सम्बन्ध में
लर्निंग बाई डूईंग कार्यक्रम हेतु समग्र शिक्षा के अन्तर्गत चयनित 1772 विद्यालय, पीएम श्री के अतंर्गत 570 विद्यालय एवं पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 60 विद्यालयों के विज्ञान/गणित के अध्यापकों का 04 दिवसीय प्रशिक्षण (आवासीय) के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.