351 परिषदीय कंपोजिट विद्यालय बनेंगे उच्चीकृत मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग ने तेज की प्रक्रिया, इंटर तक की होगी पढ़ाई

351 परिषदीय कंपोजिट विद्यालय बनेंगे उच्चीकृत मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग ने तेज की प्रक्रिया, इंटर तक की होगी पढ़ाई 

आधुनिक सुविधाओं से युक्त 30 कक्षाएं बनेंगी,  खर्च होंगे 24 करोड़


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालय के बच्चों को भी निजी स्कूलों जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश के 351 परिषदीय कंपोजिट विद्यालय उच्चीकृत कर मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है।


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों को विभिन्न स्तर पर अपग्रेड किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर हर जिले में परिषदीय कंपोजिट विद्यालयों को उच्चीकृत करके मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब, आधुनिक लाइब्रेरी, स्किल केंद्र, बिजली की सुविधा, वाई-फाई आदि सुविधाएं होंगी।


विभाग इन चिह्नित कंपोजिट विद्यालयों में सात एकड़ जमीन पर 30 क्लास बनवाएगा। इन विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से अपग्रेड करके यहां पर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई शुरू की जाएगी। अभी तक यहां पर कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों की विद्यार्थी प्रवेश क्षमता भी बढ़ाकर दो हजार किया जाएगा। विभाग इसके लिए हर विद्यालय पर लगभग 24 करोड़ रुपए खर्च करेगा।


 बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां ऐसे चिह्नित स्कूलों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कराएं। यह शासन की प्राथमिकता में शामिल है। सभी बीएसए को यह भी निर्देश दिया गया है कि यहां कराए जाने वाले निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हो। इसके लिए वह खुद निर्माण कार्य की लगातार निगरानी करें। साथ ही इसकी अद्यतन स्थिति से निदेशालय को भी अवगत कराएं।
351 परिषदीय कंपोजिट विद्यालय बनेंगे उच्चीकृत मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग ने तेज की प्रक्रिया, इंटर तक की होगी पढ़ाई Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.