माह नवम्बर 2024 के Key Performance Indicators (KPIs) जारी

बीएसए, बीईओ और डायट प्राचार्य से लेकर ARP और शिक्षक संकुलों तक की मासिक KPI जारी, समीक्षा बैठकों में जांची जायेगी प्रगति 


लखनऊ। प्रदेश में निपुण भारत मिशन को गति देने में लगे बेसिक शिक्षा विभाग ने नवंबर के लिए डायट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला समन्वयकों व डायट मॅटर, एसआरजी, एआरपी व शिक्षक संकुल के लिए नवंबर माह का मुख्य प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) जारी किया है।

राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को पत्र भेजकर इसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर काममा सिक समीक्षा बैठकों में देखी जाएगी।  केपीआई की प्रगति करने को कहा है।

 उन्होंने कहा है कि निपुण भारत मिशन के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों, क्रियाकलापों के क्रियान्वयन, बेहतर समन्वय, गैप एनालिसिस, नियमित अनुश्रवण व एकेडमिक सुधार के लिए केपीआई निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार नवंबर माह में कार्य योजना बनाकर काम करना सुनिश्चित करें। इन केपीआई की प्रगति मासिक समीक्षा बैठकों में भी देखी जाएगी। 


माह नवम्बर 2024 के Key Performance Indicators (KPIs) जारी



माह नवम्बर 2024 के Key Performance Indicators (KPIs) जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:57 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.