उ०प्र० शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क श्रेणी के जिला विद्यालय निरीक्षक / समकक्ष स्तर के पद पर नवप्रोन्नत 29 शिक्षाधिकारियों को मिली नई तैनाती, देखें आदेश
यूपी के 29 शिक्षा अधिकारी बदले गए
लखनऊ । प्रदेश सरकार ने बुधवार को देर रात जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर के 29 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत गाजीपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) का प्रभार संभाल रहे भास्कर मिश्र को गाजीपुर का डीआईओएस, ब्रजभूषण चौधरी को कानपुर, रेखा को डायट सहारनपुर से सहारनपुर, राम चंद्र को गोण्डा से जिला गोण्डा, गाजियाबाद डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रशेखर को डीआईओएस आगरा, सिद्धार्थनगर से देवेंद्र कुमार पाण्डेय को मुरादाबाद, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या पवन कुमार को अयोध्या का डीआईओएस बनाया गया है।
इसी तरह प्रकाश सिंह को चंदौली से सिद्धार्थनगर, देवरिया के प्रभारी डीआईओएस शिवनारायण सिंह को देवरिया का डीआईओएस बनाया गया है।
प्रवक्ता सीटीई लखनऊ सीमा को सहायक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ, जौनपुर के प्रभारी डीआईओएस जयकरन यादव को बिजनौर, रायबरेली डायट में तैनात् वरिष्ठ प्रवक्ता दीपिका चतुर्वेदी को सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-1) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज भेजा गया है। वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव कुमार यादव को बिजनौर से डीआईओएस द्वितीय कानपुर, अंशुमान प्रभारी डीआईओएस भदोही को भदोही, सतीश कुमार प्रभारी डीआईओएस मैनपुरी को मैनपुरी, माया राम वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मऊ को डीआईओएस मिर्जापुर, रति वर्मा प्रभारी डीआईओएस झांसी को डीआईओएस झांसी बनाया गया है।
उ०प्र० शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क श्रेणी के जिला विद्यालय निरीक्षक / समकक्ष स्तर के पद पर नवप्रोन्नत 29 शिक्षाधिकारियों को मिली नई तैनाती, देखें आदेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:43 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment