प्रदेश में द्वितीय चरण में चयनित 723 पी0एम0श्री0 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा-1 से 5 के छात्र-छात्राओं के लिये (BaLA-Building as Learning Aid) बाला सम्बन्धी गतिविधियों को क्रियान्वित किये जाने हेतु धनराशि प्रेषण

आकृतियों व खिलौनों से 723 पीएम श्री स्कूलों में देंगे ज्ञान

लखनऊ : प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चलाए जा रहे 723 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बिल्डिंग ऐस लर्निंग एड (बाला) फीचर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जाएगी। छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए दीवारों पर वर्णमाला, फल-फूल इत्यादि की आकृतियां बनाई जाएंगी, वर्णमाला बोर्ड भी लगाया जाएगा और घूमती पृथ्वी की आकृति और विभिन्न मैप इत्यादि बनाए जाएंगे। विद्यार्थियों को खेल-खेल में मनोरंजक ढंग से पढ़ाई कराई जाएगी।

इसके लिए सभी 723 विद्यालयों को 30-30 हजार रुपये की धनराशि दी गई है। कुल 2.16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि दी गई धनराशि से 15 दिनों के भीतर कार्य कराया जाए। दीवारों के साथ-साथ फर्श पर लगे टाइल्स पर भी आकृतियां बनाई जाएं। वहीं दीवारों पर खांचेदार लेखन और कलाकृतियां बनाई जाएंगी ताकि विद्यार्थी स्पर्श कर उस वस्तु को महसूस कर सकें।



पीएमश्री विद्यालयों में दीवारें भी बच्चों को करेंगी जागरूक, बेसिक शिक्षा विभाग सवा दो करोड़ रुपये खर्च करेगा

लखनऊ। प्रदेश के 723 पीएमश्री विद्यालयों की दीवारें भी बच्चों को जागरूक करेंगी। इन विद्यालयों में बाला फीचर्स के तहत दीवारों को जागरूकता संदेश व चित्रों से पेंट किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग सवा दो करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में सीखने की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इसके तहत बच्चों को सीढ़ी पर चढ़ाकर गिनती सिखाना और उतरते समय उल्टी गिनती सिखाई जाएगी। 


प्रदेश में द्वितीय चरण में चयनित 723 पी0एम0श्री0 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा-1 से 5 के छात्र-छात्राओं के लिये (BaLA-Building as Learning Aid) बाला सम्बन्धी गतिविधियों को क्रियान्वित किये जाने हेतु धनराशि प्रेषण










































प्रदेश में द्वितीय चरण में चयनित 723 पी0एम0श्री0 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा-1 से 5 के छात्र-छात्राओं के लिये (BaLA-Building as Learning Aid) बाला सम्बन्धी गतिविधियों को क्रियान्वित किये जाने हेतु धनराशि प्रेषण Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:46 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.