16 से 28 दिसंबर 2024 तक डायट प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण विद्यालय आकलन से जुड़ी उपयोगार्थ सूचना/ उपयोगी सामग्री करें डॉउनलोड
16 से 28 दिसंबर 2024 तक डायट प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण विद्यालय आकलन से जुड़ी उपयोगार्थ सूचना/ उपयोगी सामग्री करें डॉउनलोड
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 16 से 28 दिसंबर 2024 तक डायट प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण विद्यालय आकलन आयोजित किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में दिनांक -12 दिसंबर, 2024 को youtube live के माध्यम से प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण आयोजित किया गया । तत्क्रम में आपके उपयोगार्थ निम्नलिखित सूचना/ उपयोगी सामग्री प्रेषित की जा रही है :
🔴 निपुण लक्ष्य ऐप Explainer Video: https://bit.ly/NLappvideo
🔴 निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड करने हेतु लिंक: https://bit.ly/3ZuPtkd
🔴 आकलन में आने वाले मुख्य प्रश्न: https://bit.ly/DIET_FAQ
🔴 12 दिसंबर 2024 को आयोजित Youtube सत्र: https://bit.ly/DIET_2024_TRAINING
निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची और दिशानिर्देश और महत्वपूर्ण लिंक करें डाउनलोड
आप अवगत हैं कि डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2024 तक प्रथम फेज का आकलन किया जाना है । उक्त के सम्बन्ध में आज दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को आहूत zoom VC के माध्यम से आपको जनपदवार रोस्टर बनाने की सूचना दी गयी है । इसके साथ ही निपुण लक्ष्य ऐप में किये गए तकनीकी बदलाव एवं सवालों का निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रवाह भी दिखाया गया।
तत्क्रम में आपके उपयोगार्थ निम्नलिखित सूचना साझा की जा रही है:
🔴 आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची:
🔴 रोस्टर बनाने हेतु टेम्पलेट:
🔴 दिनांक 10 दिसम्बर, 2024 को आहूत VC का प्रस्तुतीकरण:
रोस्टर बनाते समय निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखें:
1. रोस्टर टेम्पलेट में कुछ भी एडिट, फाइल को डाउनलोड करने के बाद ही करें।
2. डिस्ट्रिक्ट के कॉलम पर फिल्टर लगा कर अपने जनपद का ही डाटा देखें और रोस्टर बनाना प्रारम्भ करें।
3. दो (2) प्रशिक्षुओं की एक टीम बनाएं।
4. एक टीम द्वारा प्रतिदिन 2 विद्यालयों में आकलन कार्य किया जाएगा।
5. यह सुनिश्चित किया जाय कि आकलन 28 दिसंबर, 2024 तक पूर्ण हो जाए।
4. जिन DIETs के माध्यम से 2 जनपदों में आकलन कार्य किया जाना है, उनके द्वारा एक बार में एक ही जनपद का डाटा फॉर्म पर अपलोड किया जाए तथा आपसी समन्वय से रोस्टर बनाया जाए।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्तानुसार रोस्टर बनाकर राज्य परियोजना कार्यालय के साथ निम्नलिखित गूगल फॉर्म के माध्यम से 12 दिसम्बर 2024 तक साझा करने का कष्ट करें :
🔵 गूगल फॉर्म:
आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
16 से 28 दिसंबर 2024 तक डायट प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण विद्यालय आकलन से जुड़ी उपयोगार्थ सूचना/ उपयोगी सामग्री करें डॉउनलोड
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:42 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment