RTE : पहले चरण में 71381 बच्चों को लॉटरी के जरिए स्कूलों में मिली सीट, 27 दिसंबर को होगा स्कूलों का आवंटन फिर प्रवेश
RTE : पहले चरण में 71381 बच्चों को लॉटरी के जरिए स्कूलों में मिली सीट, 27 दिसंबर को होगा स्कूलों का आवंटन फिर प्रवेश
लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले चरण की लॉटरी मंगलवार को जारी कर दी गई। इसमें 71381 बच्चों को सीट मिली है। इनको स्कूलों का आवंटन 27 दिसंबर को कराकर प्रवेश सुनिश्चित कराया जाएगा।
आरटीई के तहत पहले चरण के आवेदन एक से 19 दिसंबर तक लिए गए थे। जबकि 20 से 23 दिसंबर के बीच बीएसए की ओर से आवेदन पत्रों का सत्यापन किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को लॉटरी जारी की गई। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार पहले चरण में 132446 बच्चों के आवेदन हुए थे। इसमें से 102058 के आवेदन सही पाए गए हैं। इसमें से 71381 को सीट अलॉट हुई है।
समग्र शिक्षा के उप निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को विद्यालयों का आवंटन कर बीएसए अपने जिलों में बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में दूसरे चरण के आवेदन एक से 19 जनवरी के बीच, आवेदन का सत्यापन 20 से 23 जनवरी तक, सीट आवंटन 24 जनवरी व विद्यालय आवंटन 27 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार आरटीई की आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में मार्च में ही पूरी की जाएगी। ऐसे में एक अप्रैल से इन बच्चों की भी पढ़ाई शुरू हो सकेगी।
RTE : पहले चरण में 71381 बच्चों को लॉटरी के जरिए स्कूलों में मिली सीट, 27 दिसंबर को होगा स्कूलों का आवंटन फिर प्रवेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:50 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment