राज्य स्तर पर पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में शिक्षकों का श्रेणीवार एवं विषयवार चयन की सूची जारी

राज्य स्तर पर पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में शिक्षकों का श्रेणीवार एवं विषयवार चयन की सूची जारी 


पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21, 22, 23, 24 एवं 25 अक्टूबर 2024 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ०प्र०, लखनऊ में किया गया। जनपद स्तर से चयनित शिक्षकों द्वारा कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री से सम्बन्धित अपने विषय एवं स्तर के अनुसार सामग्री का निर्माण किया गया तथा निर्मित सामग्री का प्रस्तुतीकरण निर्णायक मण्डल के समक्ष किया गया। 


प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा लर्निंग आउटकम से सम्बद्धता तथा लर्निंग आउटकम की सम्प्राप्ति में सामग्री की उपयोगिता, कक्षा-कक्ष शिक्षण में सामग्री की उपयोगिता, सामग्री का स्वरूप (आकर्षक / रोचक) कक्षा में उपयोग हेतु विकसित सामग्री की व्यवहारिकता, समयांतर्गत सामग्री निर्माण एवं सामग्री निर्माण पर किया गया व्यय (न्यूनतम व्यय के महत्तम अंक देय होंगे) के आधार पर शिक्षकों द्वारा निर्मित सामग्री एवं सम्बन्धित सामग्री के प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन किया गया, जिसके आधार पर पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में निम्नवत् शिक्षकों का श्रेणीवार एवं विषयवार चयन राज्य स्तर पर किया गया है।



राज्य स्तर पर पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में शिक्षकों का श्रेणीवार एवं विषयवार चयन की सूची जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.