सूबे में मिशन शक्ति मेलों से छात्राओं को करेंगे सशक्त, ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगी कार्यशालाएं

सूबे में मिशन शक्ति मेलों से छात्राओं को करेंगे सशक्त, ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगी कार्यशालाएं



लखनऊ। प्रदेश में छात्राओं के सशक्तीकरण, नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल शिक्षा के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। मीना मंच और पॉवर एंजिल्स के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों और केजीबीवी में 4.48 करोड़ की राशि जारी की गई है।


बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर सुगमकर्ता कार्यशाला का आयोजन 28 दिसंबर से जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा। इसका उद्देश्य पॉवर एंजल और मीना मंच के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए हर ब्लॉक में लोगों को प्रशिक्षित करना है। इसी क्रम में आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हर जिले में मिशन शक्ति मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।


महानिदेश स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि यह पहल डिजिटल इंडिया के अंतर्गत की गई है। स्मार्ट मॉनिटरिंग और डिजिटल रिपोर्टिंग विभाग की डिजिटल शिक्षा और गवर्नेस को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि पॉवर एंजिल्स को 12 सत्रों पर आधारित "प्रगति के पंख" एक्टिविटी बुक दी जाएगी। 
सूबे में मिशन शक्ति मेलों से छात्राओं को करेंगे सशक्त, ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगी कार्यशालाएं Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:18 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.