माह अक्टूबर की शिक्षक संकुल बैठक 24 अक्टूबर को होगी, देखें बैठक संबंधी निर्देश और एजेंडा
शिक्षक संकुल की बैठक आज, बनेगी सुधार की रणनीति, देखें बैठक का एजेंडा और निर्देश
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सुगम पठन पाठन की रणनीति बनाने व आवश्यक व्यवस्था के लिए शुक्रवार को शिक्षक संकुल की बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि शुक्रवार को शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की जाए। इसमें शिक्षक कौशल विकास, नवाचार, प्रशिक्षण आदि से जुड़ी चीजें साझा करेंगे। वहीं शिक्षकों को संकुल की ओर से बेहतरी के लिए आवश्यक सुझाव भी साझा किए जाएंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने प्राचार्य डायट, मंडलीय शिक्षा निदेशक, बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर, एसआरजी, एआरपी को किसी न किसी एक बैठक में अवश्य शामिल होने का निर्देश दिया है ताकि निपुण लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जा सके।
माह अक्टूबर की शिक्षक संकुल बैठक 24 अक्टूबर को होगी, देखें बैठक संबंधी निर्देश और एजेंडा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:46 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment