31 अक्टूबर तक यूडायस पर ड्रॉपबॉक्स के सभी बच्चे इंपोर्ट नहीं हुए तो सभी डीआईओएस, बीएसए का रुकेगा वेतन

31 अक्टूबर तक यूडायस पर ड्रॉपबॉक्स के सभी बच्चे इंपोर्ट नहीं हुए तो सभी डीआईओएस, बीएसए का रुकेगा वेतन


प्रयागराज। यू-डायस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल एवं फैसिलिटी को अपडेट किए जाने के कार्य में हो रही लेटलतीफी से नाराज महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) व बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को पत्र जारी कर उनका वेतन रोकने की चेतावनी दी है। 

कार्य पूरा करने की समयसीमा 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई थी। 28 अक्तूबर को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में पाया गया कि अधिकांश जनपदों में कार्य की प्रगति शतप्रतिशत पूर्ण नहीं है जिस पर महानिदेशक ने चेतावनी जारी की है कि 31 अक्तूबर तक कार्य शतप्रतिशत पूरा नहीं हुआ तो डीआईओएस व बीएसए का वेतन रोक दिया जाएगा। 






खाली न हुए ड्राप बाक्स तो बीएसए डीआइओएस का रुकेगा वेतन, October 30 तक यू डायस पोर्टल पर अपडेट होना था स्कूल प्रोफाइल अभी ड्राप बाक्स से इंपोर्ट नहीं हुए हैं विद्यार्थी

 लखनऊ : यू डायस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल व फैसिलिटी अपलोड न करने वाले जिलों के बीएसए और डीआइओएस को महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने वेतन रोकने की चेतावनी दी है। कई बार निर्देश के बाद भी बड़ी संख्या में जिलों स्कूलों के ड्राप बाक्स से विद्यार्थियों के नाम इंपोर्ट नहीं कराए गए हैं। महानिदेशक ने यह कार्य शुक्रवार तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस पोर्टल पर सभी स्कूलों की प्रोफाइल व फैसिलिटी को अपडेट किए जाने के संबंध में अप्रैल में आदेश जारी किए गए थे। इसके साथ ही ड्राप बाक्स में डाले गए दूसरे विद्यालयों में गए कक्षा आठ और कक्षा एक से सात तक छात्र-छात्राओं को वहां इंपोर्ट कराया जाना था। इसके लिए 30 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई थी। दो दिन पूर्व की गई समीक्षा में सामने आया कि अधिकांश जिलों में ड्राप बाक्स में प्रदर्शित छात्र-छात्राओं को विद्यालयों द्वारा इम्पोर्ट करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा नहीं किया गया है। 

इस पर नाराजगी जताते हुए महानिदेशक ने सभी डीआइओएस और बीएसए को चेतावनी दी है कि शुक्रवार तक यू-डायस और ड्राप बाक्स में प्रदर्शित छात्रों को विद्यालयों में शत प्रतिशत इंपोर्ट न कराए जाने पर संबंधित अधिकारी का वेतन रोक लिया जाएगा।
31 अक्टूबर तक यूडायस पर ड्रॉपबॉक्स के सभी बच्चे इंपोर्ट नहीं हुए तो सभी डीआईओएस, बीएसए का रुकेगा वेतन Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:11 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.