विज्ञान व गणित विषय के 29,334 अध्यापकों की भर्ती में बचे पदों पर आठवीं काउंसिलिंग कराने की मांग को लेकर बेरोजगार अड़े,  दिया लगातार तीसरे दिन धरना

इलाहाबाद  : उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में बचे पदों पर आठवीं काउंसिलिंग कराने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन धरना दिया। शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का दावा है कि पूरे प्रदेश में तकरीबन सात हजार पद खाली हैं।



 हाईकोर्ट ने भी बचे पदों पर काउंसिलिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। लिहाजा विधानसभा चुनाव से पहले काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाए। जूनियर नियुक्ति मोर्चा के निसार अहमद अंसारी, गीता यादव, राहुल मिश्र, नीरज पांडेय, मीरा देवी, रीना पटेल आदि ने कहा कि जब तक काउंसिलिंग का आदेश जारी नहीं होता तब तक वे धरने से नहीं उठेंगी।

विज्ञान व गणित विषय के 29,334 अध्यापकों की भर्ती में बचे पदों पर आठवीं काउंसिलिंग कराने की मांग को लेकर बेरोजगार अड़े,  दिया लगातार तीसरे दिन धरना Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:48 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.