चार साल में साढ़े तीन लाख नियुक्तियां, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के चार साल के कार्यकाल में मिली उपलब्धि



इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद उप्र के सचिव संजय सिन्हा के कार्यकाल में परिषद को एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। 1इस दौरान परिषदीय विद्यालयों में साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति हुई है। वहीं 16 हजार से अधिक शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ है। शिक्षकों की सामान्य एवं उर्दू शिक्षक भर्ती फिर शुरू होने जा रही है, वहीं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने के आसार हैं।




 मंगलवार को सचिव का कार्यकाल पूरा होने पर अफसर व कर्मचारियों ने कार्यो का सिंहावलोकन किया। इसमें शिक्षक नियम संग्रह सहित तमाम कार्य पूरे कराए गए। सचिव पद पर चार साल पूरा होने पर संयुक्त सचिव अशोक कुमार, बसु बंधु सिंह, रेनू विज, अरुण कुमार उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार कुशवाहा आदि ने उन्हें बधाई दी और ईश्वर से उनके स्वस्थ रहने की कामना की। सिन्हा इसके पहले 22 दिसंबर 2000 से 31 मई 2003 तक इसी पद पर रह चुके हैं।


चार साल में साढ़े तीन लाख नियुक्तियां, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के चार साल के कार्यकाल में मिली उपलब्धि Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:54 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.