सत्र 2017-18 में जिले के अंदर परिषदीय शिक्षकों के समायोजन/स्थानांतरण के लिए शासनादेश जारी, छात्र संख्या के आधार पर होगा शिक्षकों के पदों का निर्धारण

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को जिले के अंदर एक से दूसरे विद्यालय में तबादले के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिले के अंदर तबादले के लिए जिले को तीन जोन में बांटा गया है। आवेदन में पांच स्कूलों का विकल्प देना होगा जिनमें पद खाली हों। बताना होगा कि यदि उन पांच स्कूलों में उनका तबादला नहीं हो पाता है तो वह उस जोन के किसी भी रिक्त पद पर जाने के इच्छुक हैं या नहीं। शिक्षकों के तबादले के लिए गुणवत्ता अंक तय किए गए हैं। सर्वाधिक गुणवत्ता अंक के क्रम में विकल्प की उपलब्धता पर तबादले किए जाएंगे। रिक्त पद उपलब्ध नहीं होने पर तबादला नहीं होगा।


■ जनपद के अंदर (जनपदीय)स्थानान्तरण / समायोजन का शासनादेश  क्लिक करके देखें:-

⚫ परिषदीय प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं की जनपद के अंदर समायोजन/स्थानान्तरण संबंधी शासनादेश/ नीति वर्ष 2017-18 हेतु  जारी


लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2017-18 में जिले के अंदर परिषदीय शिक्षकों के समायोजन/स्थानांतरण के लिए मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के मुताबिक, सबसे पहले स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2017-18 में 30 अप्रैल 2017 की छात्र संख्या के आधार पर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षकों के पदों का निर्धारण किया जाएगा। पदों का निर्धारण होने के बाद शिक्षकों के समायोजन की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे स्कूल जहां जरूरत से ज्यादा शिक्षक तैनात हैं, उन्हें वहां से हटाकर उन विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा जिनमें अध्यापकों की कमी है। समायोजन प्रक्रिया में सबसे पहले स्कूल में कार्यरत कनिष्ठतम शिक्षक को हटाया जाएगा और उन्हें यथासंभव उसी विकासखंड के पास के स्कूल में पदस्थापित किया जाएगा। दिव्यांग, असाध्य/गंभीर बीमारी से ग्रस्त अध्यापकों व महिला शिक्षकों को समायोजन में हो सकेगा, उनकी सुविधानुसार तैनाती दी जाएगी।






जनपद के बाहर (अन्तर्जनपदीय)स्थानान्तरण  का शासनादेश  क्लिक करके देखें:-

⚫  परिषदीय प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं की जनपद के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण संबंधी शासनादेश/ नीति वर्ष 2017-18 हेतु  जारी

सत्र 2017-18 में जिले के अंदर परिषदीय शिक्षकों के समायोजन/स्थानांतरण के लिए शासनादेश जारी, छात्र संख्या के आधार पर होगा शिक्षकों के पदों का निर्धारण Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 4:38 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.