नई शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी को प्री-प्राइमरी स्कूल में तब्दील करने का प्रस्ताव , कई अहम बदलावों के प्रस्ताव का मसौदा हुआ तैयार

नई शिक्षा नीति को लेकर केंद्र सरकार ने अपना मसौदा लगभग तैयार कर लिया है। इसके तहत विज्ञान, गणित व अंग्रेजी का पाठ्यक्रम पूरे देश में एक समान लागू करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा सामाजिक विज्ञान का एक भाग भी सभी बोर्ड में एक समान लागू करने की योजना है। अन्य विषयों के पाठ्यक्रम बनाने के लिए राज्य या बोर्ड स्वतंत्र होंगे।


केंद्रीय व राज्यस्तर के बोर्ड अब तक विभिन्न कक्षाओं में पाठ्यक्रमों का निर्धारण अपने स्तर से करते रहे हैं। यही कारण है कि सीबीएसई व यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रमों में काफी अंतर है। हालांकि समय-समय पर पूरे देश में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने के लिए मांग उठती रहती है। इसे देखते हुए यूपी बोर्ड ने सत्र 2018-19 से एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर विभिन्न शिक्षाविदों के सुझाव को देखते हुए नई शिक्षा नीति में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी का पाठ्यक्रम पूरे देश में एक करने पर विचार किया जा रहा है ताकि किसी भी राज्य के छात्रों को दूसरे राज्य में पढ़ने में कठिनाई न हो।


इसके अलावा आरटीई के तहत कक्षा आठ तक बच्चों को फेल न करने की नीति में भी संशोधन का प्रस्ताव है। नई शिक्षा नीति में कक्षा पांच तक बच्चों को फेल न करने का सुझाव है वहीं राइट टू एजुकेशन के तहत कक्षा-12 तक निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने का भी प्रावधान है। वर्तमान में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला पाने वाले गरीब बच्चों को कक्षा आठ तक मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था है।


अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव

आंगनबाड़ी को प्री-प्राइमरी स्कूल में तब्दील करने का प्रस्ताव : प्राइमरी स्कूल में ही आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव
कक्षा छह से कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य ’
कक्षा आठ स्तर से ही साइंस लैब ’उपस्थिति की
ऑनलाइन मानीटरिंग
★राज्यवार शिक्षक भर्ती आयोग
★ शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति
★ प्रधानाचार्यो को लीड रशिप की टेनिंग
★ राष्ट्रीय स्तर पर टीचर एजु केशन विवि की स्थापना
★ हर पांच साल पर शिक्षक परीक्षा
★ ’शिक्षा पर जीडीपी का छह फीसद खर्च
★ नए विद्यालयों की जगह पहले से मौजूद विद्यालयों को सुदृढ़ करना
★ मिड डे मील का दायित्व पूरी तरह स्वयं सहायता समूहों को सौंपने का प्रस्ताव

नई शिक्षा नीति को लेकर केंद्र सरकार ने मसौदा लगभग तैयार कर लिया है। खास यह कि नई शिक्षा नीति में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी के पाठ्यक्रम पूरे देश में एक समान लागू करने का प्रस्ताव है। इसे लेकर प्रधानाचार्य संघ ने कई बार मांग भी उठाई थी।  -डा. विश्वनाथ दुबे, प्रदेशिक संयोजक, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य संघ

नई शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी को प्री-प्राइमरी स्कूल में तब्दील करने का प्रस्ताव , कई अहम बदलावों के प्रस्ताव का मसौदा हुआ तैयार Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:48 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.