'विद्याज्ञान' नेतृत्व अकादमी में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी विद्याज्ञान प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु ग्रामीण प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा पंचायतों तक प्रसार एवं प्रचार सामग्री का वितरण कराने के संबंध में अनुरोध।

विद्याज्ञान : 18 दिसम्बर की प्रवेश परीक्षा के लिए 8 नवम्बर तक कर सकेंगे आवेदन, देखें विज्ञप्ति 





'विद्याज्ञान' नेतृत्व अकादमी में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी विद्याज्ञान प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु ग्रामीण प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा पंचायतों तक प्रसार एवं प्रचार सामग्री का वितरण कराने के संबंध में अनुरोध।



प्रिय महोदय/महोदया,

विद्याज्ञान अकादमिक वर्ष २०२३-२४ में कक्षा में प्रवेश परीक्षा सम्बंधित  सामग्री “कूरियर” तथा ई-मेल से प्रेषित की जा चुकी है । आपका ध्यान निम्न प्रकार आकर्षित एवं निवेदित है:-

१. आवेदन पत्र (नेट पर भी उपलब्ध) तथा प्रचार सामग्री यथाशीघ्र खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीण विद्यालयों  में वितरित कराने का कष्ट करें।

२. आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि ०८ नवम्बर २०२२ तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि १८ दिसंबर २०२२ है।

३. आवेदकों को प्रेरित करा कर अधिक से अधिक आवेदन पत्र आमंत्रित कराने का कष्ट करें ।

४. आपकी सुविधा हेतु विद्याज्ञान के पत्र की समुचित प्रतियाँ खण्ड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रेषण हेतु संलग्न हैं, कृपया शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित कराने का कष्ट करें ।

५. खण्ड शिक्षा अधिकारियों सम्बंधित मार्ग-दर्शिका ई-मेल से भी प्रेषित । कृपया शीघ्रातिशीघ्र सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के उपयोग हेतु प्रेषित कराने का कष्ट करें ।

६. प्रवेश परीक्षा व्यय सम्बंधित धनराशि का चैक बैंक में जमा कर यथाशीघ्र आहरित कराने का कष्ट करें जिससे कालातीत होने की परिस्थिति से बचा जा सके।

७. ज़िला विद्यालय निरीक्षक सम्बंधित धनराशि का हस्तांतरण यथाशीघ्र अपने स्तर से चैक द्वारा सुनिश्चित कराने का कष्ट करें ।
धन्यवाद ।

एस.के. माहेश्वरी परियोजना निदेशक विद्याज्ञान














'विद्याज्ञान' नेतृत्व अकादमी में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी विद्याज्ञान प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु ग्रामीण प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा पंचायतों तक प्रसार एवं प्रचार सामग्री का वितरण कराने के संबंध में अनुरोध। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 3:17 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.