PM e-VIDYA DTH TV चैनलों हेतु राज्यों / संघ शासित प्रदेशों के चैनल समन्वयकों और विषय विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण के संबंध में

PM  e-VIDYA  DTH  TV चैनलों हेतु राज्यों / संघ शासित प्रदेशों के चैनल समन्वयकों और विषय विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण के संबंध में

PM  e-VIDYA  DTH  TV चैनलों के लिए यूपी के 100 शिक्षकों का चयन


पीएम विद्या डीटीएच चैनल के लिए शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए यूपी के 100 शिक्षकों का चयन हुआ है। ये शिक्षक कक्षा एक से 12 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित गुणवत्ता वाली शिक्षण सामग्री तैयार करने वाली टीम का हिस्सा होंगे।

इन चैनलों का 24 घण्टे प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण एनसीईआरटी की टीम 29-30 नवम्बर को लखनऊ में देगी। पीएम विद्या वन क्लास, वन चैनल की शुरुआत की गई है। इसमें एक कक्षा के लिए एक चैनल होगा। इसके कुल 200 चैनल चलाए जाएंगे। इसमें प्रदेश की भाषाओं में भी शिक्षा दी जाएगी।


PM e-VIDYA DTH TV चैनलों हेतु राज्यों / संघ शासित प्रदेशों के चैनल समन्वयकों और विषय विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण के संबंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:55 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.