दिसंबर से शुरू हो जाएगा ई-पेमेंट : नवम्बर का वेतन और दिसंबर की पेंशन सीधे आपके खाते में
राजधानी सहित मंडल के जपनदों में दिसंबर से सभी सरकारी भुगतान अब ई-पेमेंट के जरिए सीधे बैंक खातों में होंगे। चेक से भुगतान की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। पहले चरण में ई-पेमेंट के जरिए वेतन एवं पेंशन का भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों का नवंबर माह का वेतन सीधे उनके खाते में पहुंचेगा।
सरकारी भुगतान में ई-पेमेंट की व्यवस्था लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रक्रिया में लाभार्थियों को परेशानी होने पर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशों के तहत विभिन्न कोषागारों से राजकीय कर्मचारियों का वेतन और पेंशनर्स के पेंशन सीधे उनके खातों में पहुंचेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त लेखाधिकारी से प्राप्त पेंशन डाटा के आधार पर कोषागार से जनवरी-2013 से प्राइमरी स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन दिया जाएगा।
सरकारी भुगतान में ई-पेमेंट की व्यवस्था लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रक्रिया में लाभार्थियों को परेशानी होने पर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशों के तहत विभिन्न कोषागारों से राजकीय कर्मचारियों का वेतन और पेंशनर्स के पेंशन सीधे उनके खातों में पहुंचेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त लेखाधिकारी से प्राप्त पेंशन डाटा के आधार पर कोषागार से जनवरी-2013 से प्राइमरी स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन दिया जाएगा।
(SAABHAAR : अमर उजाला )
दिसंबर से शुरू हो जाएगा ई-पेमेंट : नवम्बर का वेतन और दिसंबर की पेंशन सीधे आपके खाते में
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:37 AM
Rating:
1 comment:
anterjanpadiy transfer se aaye teachers ko ab tk vetan shuru nhi mila...any news?
Post a Comment