बुनियादी शिक्षा सरकार के एजेंडे में है भी कि नहीं?
► बेसिक शिक्षा परिषद में दो लाख से अधिक अध्यापकों की कमी है और सरकार के फैसलों में हो रही देरी की वजह से आए दिन यह संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। सरकार भले ही शिक्षकों की कमी को दूर करने की घोषणाएं कर रही है लेकिन उसे अमल में लाने के लिए रो़डे भी खुद ही अटका रही है। सरकार के फैसले के कारण एक बार फिर 72,825 पदों पर भर्ती शुरू होते-होते टल गई है। पिछले वर्ष 1,99,571 रिक्त पदों में से 72,825 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती का फैसला हुआ था। इसके बाद भी सवा लाख पद खाली थे। इसके साथ ही वर्ष 2011-12 में स्वीकृत 10,364 स्कूलों एवं 2012-13 के लिए स्वीकृत ढाई हजार से भी ज्यादा स्कूलों के लिए भी नए पद सृजित नहीं हुए हैं।
क्या शिक्षा पर ऐसी राजनीति सही व उचित नीति है ?
बुनियादी शिक्षा सरकार के एजेंडे में है भी कि नहीं?
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
1:18 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment