नि-शुल्क यूनीफार्म वितरण : जॉच बिन्दु के प्रमुख निर्देश
► नि-शुल्क यूनीफार्म वितरण
नि-शुल्क यूनीफार्म हेतु राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा अपने आदेश दि0- 05-11-12 द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित पञ में समस्त यूनीफार्म वितरण के गुणवत्ता एवं मानक की जॉच के आदेश जारी किये है, इस हेतु जनपद स्तर पर एक ञिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इस प्रकार है -
1- नायब तहसीलदार / खण्ड शिक्षा अधिकारी / स0 खण्ड विकास अधिकारी (टीम लीडर)
नि-शुल्क यूनीफार्म हेतु राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा अपने आदेश दि0- 05-11-12 द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित पञ में समस्त यूनीफार्म वितरण के गुणवत्ता एवं मानक की जॉच के आदेश जारी किये है, इस हेतु जनपद स्तर पर एक ञिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इस प्रकार है -
1- नायब तहसीलदार / खण्ड शिक्षा अधिकारी / स0 खण्ड विकास अधिकारी (टीम लीडर)
2- कानूनगो /जिला समन्वयक (सर्व शिक्षा), समकक्ष अन्य अधिकारी
3- जनपद में कार्यरत लेखा संवर्ग एवं एक कर्मचारी, जो न्यूनतम सहायक लेखाकार के स्तर पर हो,
► जॉच बिन्दु के प्रमुख निर्देश -
• कपड़ा खरीदारी, भुगतान व वितरण प्रक्रिया के साथ प्राप्ति स्वीकृति में अभिभावक के हस्ताक्षरों की जांच।
• 20 हजार से एक लाख तक की कपड़ा खरीदारी के लिए कोटेशन देने
3- जनपद में कार्यरत लेखा संवर्ग एवं एक कर्मचारी, जो न्यूनतम सहायक लेखाकार के स्तर पर हो,
► जॉच बिन्दु के प्रमुख निर्देश -
• कपड़ा खरीदारी, भुगतान व वितरण प्रक्रिया के साथ प्राप्ति स्वीकृति में अभिभावक के हस्ताक्षरों की जांच।
• 20 हजार से एक लाख तक की कपड़ा खरीदारी के लिए कोटेशन देने
• उससे अधिक की खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई या नहीं।
• भुगतान चेक से हुआ कि नहीं।
• कितने बच्चों को यूनीफार्म मिली, कपड़ा खरीदारी की रसीद, टेलर का भुगतान, छात्र संख्या।
• पांच नवंबर के बाद बिना परियोजना निदेशक की अनुमति के यूनीफार्म के लिए कपड़े की खरीदारी नहीं होगी।
► गुणवत्ता पर सख्त निगाह
• यूनीफार्म की गुणवत्ता को जांच में विशेष तवज्जो दी गई है।
• भुगतान चेक से हुआ कि नहीं।
• कितने बच्चों को यूनीफार्म मिली, कपड़ा खरीदारी की रसीद, टेलर का भुगतान, छात्र संख्या।
• पांच नवंबर के बाद बिना परियोजना निदेशक की अनुमति के यूनीफार्म के लिए कपड़े की खरीदारी नहीं होगी।
► गुणवत्ता पर सख्त निगाह
• यूनीफार्म की गुणवत्ता को जांच में विशेष तवज्जो दी गई है।
• देखा जाएगा कि कपड़ा खरीदा गया या सिलीसिलाई यूनीफार्म।
• बच्चों की नाप कब और किसने ली। क्रय समिति बनाई या नहीं।
• खरीदारी से पूर्व प्रस्तुत नमूने वाले कपड़े का प्रयोग हुआ या नहीं।
• क्या प्रयुक्त कपड़े की कीमत उचित है।
• बच्चों की नाप कब और किसने ली। क्रय समिति बनाई या नहीं।
• खरीदारी से पूर्व प्रस्तुत नमूने वाले कपड़े का प्रयोग हुआ या नहीं।
• क्या प्रयुक्त कपड़े की कीमत उचित है।
नि-शुल्क यूनीफार्म वितरण : जॉच बिन्दु के प्रमुख निर्देश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
1:49 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment