कल उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पुकार पर हम Lucknow पहुँच रहे हैं ... और आप?
मित्रों कल उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पुकार पर हम Lucknow पहुँच रहे हैं .... कारण यह कि ...
प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों के हितों के लिए लड़ी जा रही संयुक्त लड़ाई के अब तक सकारात्मक परिणाम न मिलने को लेकर शिक्षक और कर्मचारी भी आर-पार की लड़ाई की बात कर रहे हैं। कल 21 नवम्बर को शिक्षक कर्मचारी लखनऊ में प्रदर्शन कर विधानसभा घेरेंगे और फिर भी सार्थक परिणाम न आये तो 23 नवंबर से शुरू होने वाले विधान परिषद के मानसून सत्र में सभी शिक्षक वि धायक पहले ही दिन काम रोको प्रस्ताव लायेंगे।
अतः आप सभी शिक्षक-साथियों से निवेदन है कि 21 नवम्बर को लखनऊ पहुंचें! मिली जानकारी के अनुसार ...... मांग पत्र में जो मांगे बेसिक शिक्षकों से सम्बंधित है उनमे 5 प्रमुख हैं:-
1- पुरुष अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण
2- पुरानी पेंशन का लाभ / नयी पेंशन योजना का अतिशीघ्र क्रियान्वयन
3- 17140/18150 का लाभ प्रोमोशन पर
4- मृतक आश्रित की नियुक्ति अध्यापक के पद पर
5- राज्य कर्मचारियों कि भांति चिकित्सकीय लाभ
बताते चलें कि शिक्षक कर्मचारी समन्वय समिति द्वारा शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार सरकार के समक्ष मांगें रखी गई हैं। जिन्हें पूर्ण करने का आश्वासन सरकार दे चुकी है वह भी पूरी नहीं हुई। पिछले महीने कार्य बहिष्कार और इसके बाद मशाल जुलूस जैसे आंदोलन चलाये गये। फिर भी शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं पर सरकार ने न वार्ता की और न हीं कोई समाधान दिया। ऐसे में 21 नवंबर को समिति के तत्वावधान में शिक्षक कर्मचारी लखनऊ के झूलेलाल पार्क में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद विधानसभा का घेराव किया जायेगा। धरना-प्रदर्शन का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि सरकार गत 9 जून के सौहार्दपूर्ण वातावरण में किए गए वादे पर अमल कर सके तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की 13 सूत्रीय मांगों पर तत्काल शासनादेश निर्गत हो सके। इस आंदोलन में उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश और संयुक्त कर्मचारी परिषद के अलावा अन्य घटक कर्मचारी महासंघ, माध्यमिक शिक्षक संघ भी सहभागिता करेंगे।
इसी बहाने आप सब मित्रों से मुलाक़ात हो सकेगी.......ऐसी आशा है?
MY CONTACT : 9 4 1 5 4 8 2 5 8 4
कल उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पुकार पर हम Lucknow पहुँच रहे हैं ... और आप?
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
10:13 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment