प्रताड़ना के लिए नहीं होगा निलंबन: सीएम अखिलेश; अध्यापिका का निलंबन निरस्त
• मेरठ की सहायक अध्यापिका का निलंबन रद्द
अखिलेश
यादव ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि प्रताड़ित करने के
उद्देश्य से किसी का निलंबन नहीं किया जाएगा। इस प्रकार के निलंबन की
जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री
ने यह निर्देश गोपाल बालिका जूनियर हाईस्कूल, ककड़खेड़ा, मेरठ के सहायक
अध्यापिका लीना वालिया के निलंबन आदेश प्रकरण में दिए।
सहायक अध्यापिका ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि उसे प्रबंधक ने प्रताड़ित करने के उद्देश्य से से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर उच्च अधिकारियाें ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से मामले का परीक्षण कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके आधार पर सहायक अध्यापिका का निलंबन रद्द कर दिया गया है। इस पर लीना वालिया ने ईमेल भेजकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने अनुचित निलंबन के खिलाफ उसने कई अधिकारियों से मुलाकात कर गुहार लगाई, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली थी।
सहायक अध्यापिका ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि उसे प्रबंधक ने प्रताड़ित करने के उद्देश्य से से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर उच्च अधिकारियाें ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से मामले का परीक्षण कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके आधार पर सहायक अध्यापिका का निलंबन रद्द कर दिया गया है। इस पर लीना वालिया ने ईमेल भेजकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने अनुचित निलंबन के खिलाफ उसने कई अधिकारियों से मुलाकात कर गुहार लगाई, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली थी।
साभार : अमर उजाला |
प्रताड़ना के लिए नहीं होगा निलंबन: सीएम अखिलेश; अध्यापिका का निलंबन निरस्त
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:47 AM
Rating:
1 comment:
puruso ka grih janpad me tabadla ho ki nahi kya cm sahab ka wada wada rah rah jayega
Post a Comment