उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन 20 अगस्त को
• ऑनलाइन लिए जायेंगे आवेदन
• भर्ती के लिए विज्ञापन 20 को
• किसी भी जिले में कर सकेंगे आवेदन
• प्रदेश में पांच साल से रह रहे लोग ही होंगे पात्र
• किसी भी जिले में कर सकेंगे आवेदन
लखनऊ।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती
के लिए 20 अगस्त को विज्ञापन निकालने की तैयारी है। प्रदेश में पांच साल से
रहने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील
कुमार ने शनिवार को शासनादेश जारी कर दिया। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। किसी
भी जिले में आवेदन करने की छूट होगी।
टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और
मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले उर्दू के सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
उर्दू बीटीसी प्रशिक्षणार्थी व डिप्लोमा इन टीचिंग की योग्यता वालों की 1
जुलाई 2013 को आयु 21 से 50 वर्ष तथा मोआल्लिम-ए-उर्दू 62 वर्ष से अधिक
नहीं होनी चाहिए।आवेदक के पास आवेदन की तिथि से पूर्व का निवास प्रमाण पत्र
होना चाहिए।
मोअल्लिम वालों ने यदि 11
अगस्त 1997 से पूर्व अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल कर रखा है, तो इसके अंक
चयन प्रक्रिया में जोड़े जाएंगे। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना
गया है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 500 और आरक्षित वर्ग को 200 रुपये आवेदन
शुल्क जमा करना होगा तथा निशक्त मुफ्त आवेदन कर सकेंगे।
उर्दू
सहायक अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल,
इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में मिले प्राप्तांकों के गुणांक को निकालते हुए
मेरिट बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए हाईस्कूल का 10%, इंटर का 20%, स्नातक का
40% गुणांक माना जाएगा। उर्दू बीटीसी, डिप्लोमा इन टीचिंग और
मोअल्लिम-ए-उर्दू के प्रशिक्षण व सैद्धांतिक में प्रथम श्रेणी को 12
प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी को 6 और तृतीय श्रेणी को 3 प्रतिशत अंक मानते हुए
मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के
लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग की जाएगी। डायट
प्राचार्य की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। चयनित
शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां उर्दू पढ़ने वाले
बच्चे होंगे। (साभार-:-अमर उजाला)
- उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी
- ऑनलाइन करना होगा आवेदन
- मनचाहे जिलों में आवेदन की होगी छूट
उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन 20 अगस्त को
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:09 AM
Rating:
4 comments:
Kya hi ajab gajab hain sarkar ke faisle.
1 Btc urdu 10800 men muallim nahi valid hain but muallim ki 4280 vecancy me btc valid.
2 adeeb kamil / mahir kewal urdu el sub ki merit graduate 3 sub ke braver hain.
3 pahle g.o. men kahatha 2011 passed Tet ko bhasha dene ki zaroorat nahi. Aj ki news men unmaid zikr hi hai.
4 yadi Tet 2011 ko variyata nahi di to court case nishchit. Jabki condemned 2 tomes ho chuka hai. Kabtak latkaenge janab bari mehnat aur immersed se sarkar bawai thi.
Kya hi ajab gajab hain sarkar ke faisle.
1 Btc urdu 10800 men muallim nahi valid hain but muallim ki 4280 vecancy me btc valid.
2 adeeb kamil / mahir kewal urdu el sub ki merit graduate 3 sub ke braver hain.
3 pahle g.o. men kahatha 2011 passed Tet ko bhasha dene ki zaroorat nahi. Aj ki news men unmaid zikr hi hai.
4 yadi Tet 2011 ko variyata nahi di to court case nishchit. Jabki condemned 2 tomes ho chuka hai. Kabtak latkaenge janab bari mehnat aur immersed se sarkar bawai thi.
kya tet 2011 muallim ki bharti me manya hain ki nahi
agar tet 2011 manya nahi hogi to bharti fasegi jo tet 2011 pass hain aur ye tet 2013 pass nahin kar paye wo coart jaroor jayenge
KYU
Post a Comment