Basic Shiksha Parishad Holiday List: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2026 में दिए जाने वाले अवकाशों की तालिका जारी

परिषदीय स्कूलों में कहने को साल में 33 दिन का अवकाश, इनमें 6 दिन जाना पड़ेगा स्कूल, होली और दीपावली पर केवल एक-एक दिन का अवकाश दिए जाने से असंतोष

प्रयागराजः बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2026 में दिए जाने वाले अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। इसमें पूरे वर्ष में त्योहार, जयंती एवं विशेष दिवसों को मिलाकर कुल 33 दिन अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन इसमें घोषित छह अवकाश के दिन विद्यालय खोले जाने से छुट्टियों का नुकसान है। राष्ट्रीय हिंदू पर्व होली और दीपावली पर केवल एक-एक दिन का अवकाश दिए जाने से शिक्षकों में असंतोष है। 

दूर जिलों में तैनात शिक्षकों के इन दोनों प्रमुख पर्वों में अपने घर जाने और त्योहार में शामिल होकर एक दिन में लौटना संभव नहीं है। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने मांग की है है। कि होली और दीपावली पर दो-दो दिन का अवकाश घोषित किया जाए, ताकि दूर जिलों में पदस्थ शिक्षक अपने घर जाकर जल्दी लौटने के तनाव से मुक्त होकर परिवार के साथ त्योहार मना सकें। 

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी की गई अवकाश सूची में संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, नरक चतुर्दशी/दीपावली तथा छठ पूजा पर्व रविवार को पड़ने के कारण चार छुट्टियों का नुकसान है। 

रविदास जयंती पर वर्ष 2025 में विद्यालय खोलकर कार्यकम आयोजित हुआ था। इस बार भी विद्यालय खोला जा सकता 26 जनवरी, 15 अगस्त एवं दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर विद्यालय खुलते हैं, इन तीनों अवकाश का शिक्षकों व विद्यार्थियों को लाभ नहीं है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विद्यालय खोलकर कार्यक्रम हुआ था। 25 दिसंबर के अवकाश के दिन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर इस बार विद्यालय खोले गए थे। दो छुट्टियां शीतकालीन अवकाश में तथा एक छुट्टी गर्मी के अवकाश में पड़ने से तीन और दिन का नुकसान है। इस तरह करीब 10 अवकाश नियमित छुट्टियों के दिन पड़ रहे हैं।



बेसिक शिक्षा का वार्षिक अवकाश कैलेंडर जारी,  वसंत पंचमी की छुट्टी बहाल, स्कूल जाने वाले दिनों को अवकाश तालिका में शामिल करने पर फिर उठे सवाल

एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह आठ बजे से दो बजे तक जबकि एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे।


प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की अवकाश तालिका जारी हो गई है। सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी वर्ष 2026 के कैलेंडर में वसंत पंचमी का अवकाश बहाल कर दिया गया है। प्रदेश के एक लाख से अधिक परिषदीय स्कूलों में कार्यरत पांच लाख से अधिक शिक्षकों और स्टाफ को 2024 तक वसंत पंचमी का अवकाश मिलता था। पिछले साल 2025 में वसंत पंचमी का अवकाश केवल प्रयागराज में मिला था लेकिन अन्य जिलों में यह छुट्टी कटने पर शिक्षकों ने काफी विरोध किया था।

इस साल होलिका दहन और होली का अवकाश क्रमश: दो और चार मार्च को है। तीन मार्च को स्कूल खुलेंगे। 2025 में 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली की छुट्टी थी। इसी प्रकार 2025 में नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्द्धन पूजा, भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी 20 से 23 नवंबर तक चार दिन एकसाथ थी। इस बार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। 2026 में नरक चतुर्दशी/दीपावली का अवकाश आठ नवंबर, गोवर्द्धन पूजा नौ नवम्बर और भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी 11 नवंबर को होगी। ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक और शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी 2027 तक होगा।

33 में से चार अवकाश पड़ रहे रविवार को
कैलेंडर में इस साल कुल 33 अवकाश है। इनमें से चार छुट्टियां रविवार को पड़ने के कारण शिक्षक थोड़े मायूस भी हैं। संत रविदास जयंती एक फरवरी, महाशिवरात्रि 15 फरवरी, नरक चतुर्दशी/दीपावली आठ नवंबर और छठ पूजा पर्व 15 नवंबर का अवकाश रविवार को पड़ रहा है।

शिक्षक संगठनों ने उठाए सवाल
शिक्षक संगठनों ने कहा है कि बसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, सरदार पटेल जयंती को स्कूल खुलते और कार्यक्रम होते हैं। इसके बावजूद इन्हें अवकाश सूची में शामिल किया गया है। शिक्षक नेता निर्भय सिंह ने कहा यह गलत है।


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2026 में दिए जाने वाले अवकाशों की तालिका जारी 

Basic Shiksha Parishad Holiday List: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2026 में दिए जाने वाले अवकाशों की तालिका जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 9:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.