पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व
- अनुदेशकों की दो माह बाद शुरू मानीटरिंग
- अनुदेशक छात्रों की अन्य गतिविधियों में बढ़ाएंगे रुचि
कन्नौज। परिषदीय विद्यालयों
में मानदेय पर रखे गए विभिन्न विषयों के अनुदेशकों की करीब दो माह के बाद
शासन ने मानीटरिंग शुरू कर दी है। उनको स्कूल में रहकर कौन-कौन से कार्य
संपादित कराने हैं, इसको लेकर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को
गाइड लाइन भेजी है। जिस पर उनसे कार्य लिया जाना है। प्रत्येक शनिवार को
सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व स्काउट गाइड, कला की प्रतियोगिताएं आयोजित
होंगी। इसेक अलावा दोपहर को बंटने वाले मध्यान्ह भोजन में छात्रों को
पंक्तिबद्ध बैठाकर भोजन कराने की भी जिम्मेदारी रहेगी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक विनय कुमार गिल ने भेजी गाइड लाइन में निर्देश दिए हैं कि अनुदेशको को क्या-क्या काम करने हैं। जिन विद्यालय में अनुदेशक चयनित हुए हैं, उनको माडल विद्यालय के रुप में विकसित किया जाएगा। साथ ही ब्लाक स्तरीय व्यायाम शिक्षक, स्काउट गाइड कैप्टन अपने क्षेत्र के चयनित अनुदेशकों वाले विद्यालयों में भ्रमण कर अनुदेशकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की आख्या जिला स्तर पर व्यायाम शिक्षक को उपलब्ध कराएंगे। वह रिपोर्ट बीएसए को सौंपी जाएगी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बीएसए को निर्देश दिया कि चयनित अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व की जानकारी के लिए अगस्त माह में बैठक आयोजित की जाए। जिला स्तर पर व्यायाम शिक्षक/स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन चयनित अनुदेशकों वाले विद्यालयों में निरीक्षण करेंगे। ब्लाक स्तरीय अपने क्षेत्र के विद्यालयों में भ्रमण कर खंड शिक्षाधिकारी को अपनी आख्या सौंपेगे। इस रिपोर्ट को बीएसए को सौंपा जाएगा। ताकि कहीं पर यदि लापरवाही हो रही हो, तो उसे दुरुस्त किया जा सके।
प्रत्येक विद्यालय में फावड़ा, खुरफी, हंसिया, कुदाल, फीता (नापने वाला), रस्सी व घास काटने वाली गंती आदि क्रय कर लिया जाए। जिससे विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व खेल मैदानों के निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। खेल अनुदेशक अपने विद्यालय में किसी भी समस्या के संबंध में अपने खंड शिक्षाधिकारी के साथ ब्लाक स्तरीय व्यायाम शिक्षक, स्काउट मास्टर, गाइड कैंप्टन को अवगत कराएंगे। (साभार-:-अमर उजाला)
कार्य शिक्षा अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व संबंधी निर्देश
संयुक्त शिक्षा निदेशक विनय कुमार गिल ने भेजी गाइड लाइन में निर्देश दिए हैं कि अनुदेशको को क्या-क्या काम करने हैं। जिन विद्यालय में अनुदेशक चयनित हुए हैं, उनको माडल विद्यालय के रुप में विकसित किया जाएगा। साथ ही ब्लाक स्तरीय व्यायाम शिक्षक, स्काउट गाइड कैप्टन अपने क्षेत्र के चयनित अनुदेशकों वाले विद्यालयों में भ्रमण कर अनुदेशकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की आख्या जिला स्तर पर व्यायाम शिक्षक को उपलब्ध कराएंगे। वह रिपोर्ट बीएसए को सौंपी जाएगी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बीएसए को निर्देश दिया कि चयनित अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व की जानकारी के लिए अगस्त माह में बैठक आयोजित की जाए। जिला स्तर पर व्यायाम शिक्षक/स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन चयनित अनुदेशकों वाले विद्यालयों में निरीक्षण करेंगे। ब्लाक स्तरीय अपने क्षेत्र के विद्यालयों में भ्रमण कर खंड शिक्षाधिकारी को अपनी आख्या सौंपेगे। इस रिपोर्ट को बीएसए को सौंपा जाएगा। ताकि कहीं पर यदि लापरवाही हो रही हो, तो उसे दुरुस्त किया जा सके।
प्रत्येक विद्यालय में फावड़ा, खुरफी, हंसिया, कुदाल, फीता (नापने वाला), रस्सी व घास काटने वाली गंती आदि क्रय कर लिया जाए। जिससे विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व खेल मैदानों के निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। खेल अनुदेशक अपने विद्यालय में किसी भी समस्या के संबंध में अपने खंड शिक्षाधिकारी के साथ ब्लाक स्तरीय व्यायाम शिक्षक, स्काउट मास्टर, गाइड कैंप्टन को अवगत कराएंगे। (साभार-:-अमर उजाला)
कार्य शिक्षा अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व संबंधी निर्देश
शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व संबंधी निर्देश
कला शिक्षा अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व संबंधी निर्देश
कृषि शिक्षा अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व संबंधी निर्देश
कंप्यूटर शिक्षा अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व संबंधी निर्देश
उद्यान विज्ञानएवं फल संरक्षण अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व संबंधी निर्देश
पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के कार्य एवं दायित्व
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
2:01 PM
Rating:
9 comments:
sinha sahab please list nikal digiye aapki ati kripa hogi humare bare me sochiye
Sinha se pray karne se aacha hai ki app god se pray karo vahi kuch kripa kar saket hai hum sab par..........
1 din or beet gaya nhi aayi koi list
Asasuna h ki aaj 7 baje sabhi BSA ko list fax k madhyam se bhej di gai he or promotion samayojan k baad sabhi ko such a due do jayegi
ye kaise peta chelaga ki transfer list BSA office bhej di gyi hei.
kya sansodhan ki koi list aa rahi hai? please kisi ko pata hai to batao.
Very good
Very good
kya anudeshako ki salary badegi
?
Post a Comment