टीईटी का रिजल्ट 15 तक होगा घोषित
- पहले टीईटी का रिजल्ट 27 मार्च को होना था घोषित
- सर्टिफिकेट की गुणवत्ता में और होगा सुधार : सचिव
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2014(यूपी टीईटी) के रिजल्ट आने में अभी समय लगेगा। इसके 15 अप्रैल तक आने की संभावना है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी के रिजल्ट में दो बार संशोधन हुआ है। इसके बाद सार्टिफिकेट तैयार करवाया जा रहा है। इसमें समय लग रहा है। रिजल्ट के 15 अप्रैल तक घोषित होने की संभावना है। इसकी तैयारियों में विभाग के अफसर तेजी से लगे हुए है। सचिव ने बताया कि टीईटी का सार्टिफिकेट पांच वर्ष के लिए मान्य होता है। ऐसे में सार्टिफिकेट की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा जिससे कि अभ्यर्थियों को उसे सुरक्षित रखने में परेशानी न होने पाये। टीईटी की परीक्षा 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के करीब 11 हजार सेण्टरों पर हुई थी।
इसमें करीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आंसर शीट वेबसाइट पर डाली थी। उनमें कई प्रश्नों के उत्तर और प्रश्न गलत थे। अब नये बनने वाले रिजल्ट में संशोधन किया जा रहा है। इससे रिजल्ट घोषित होने में विलंब हो रहा है जबकि पहले टीईटी का रिजल्ट 27 मार्च को घोषित होना था।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
टीईटी का रिजल्ट 15 तक होगा घोषित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:27 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment