बच्चों को मुफ्त किताब के लिए आज खुलेगा टेंडर
लखनऊ
(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त
किताब देने का टेंडर बुधवार को खोला जाएगा। टेंडर में पात्र मिलने वाले
प्रकाशकों से अनुबंध पत्र लेते हुए किताबों की छपाई की जिम्मेदारी दी
जाएगी। प्रदेश में हर साल करीब ढाई करोड़ बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती
हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद, सहायता प्राप्त और
इंटर कॉलेजों से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों को
मुफ्त किताब देने की व्यवस्था है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत दी जाने वाली
किताबों के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी के बाद बुधवार को टेंडर खोले जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। विभाग की तैयारी
है कि इस बार बच्चों को किताबें जुलाई में सत्र शुरू होने के साथ ही बांट
दी जाएं।
खबर साभार : अमर उजाला
बच्चों को मुफ्त किताब के लिए आज खुलेगा टेंडर
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:46 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment