लोकसभा निर्वाचन-2014: तैनात पीठसीन और मतदान अधिकारियों को देय धन की दरें
लोकसभा निर्वाचन-2014: निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के पारिश्रमिक की दरें
- भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा निर्वाचन-2014 में निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य पारिश्रमिक की भुगतान की दरों का निर्धारण किया है।
- पीठासीन अधिकारी तथा मतगणना पर्यवेक्षक को 350 रूपये प्रतिदिन तथा मतदान अधिकारी, मतगणना सहायक, विभागीय तथा अर्धशासकीय संस्थाओं के हल्के वाहन चालकों को 250 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये पारिश्रमिक की न्यनूतम दर निर्धारित की गयी है।
- प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति के लिए 150 रूपये पारिश्रमिक की न्यनूतम दर पैक्ड लचं या हल्के नाश्ते की न्यनूतम दर निर्धारित की गयी है।
- उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित की गयी दरें पूर्वाभ्यास, मतदान सामग्री आदि प्राप्त करने तथा मतदान एवं मतगणना दिवस पर ड्यूटी करने हेतु अनुमन्य होगी। उन्होने बताया कि निर्वाचन के दौरन मतदान या मतगणना कार्मिकों को पैक्ड लंच या हल्का नाश्ता 150 रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति की दर से होगा। यदि पैक्ड लचं देने में कठिनाई हो तो 150 रूपये प्रतिव्यक्ति की दर से नकद भुगतान किया जायेगा।
लोकसभा निर्वाचन-2014: तैनात पीठसीन और मतदान अधिकारियों को देय धन की दरें
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:42 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment