2012 के आवेदकों ने भी मांगी शिक्षक की नौकरी
- टीईटी पास बीएड वालों ने की बैठक
- कहा, शिक्षक बनने के वे भी हैं हकदार
लखनऊ।
प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए दिसंबर 2012 में निकले विज्ञापन
के आधार पर आवेदन करने वाले टीईटी पास बीएड वालों ने भी नौकरी देने की
मांग की है। उन्होंने कहा है कि 72,825 शिक्षक भर्ती के लिए दो बार अलग-अलग
चयन प्रक्रिया के आधार पर विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए हैं। नवंबर 2011
में तत्कालीन बसपा सरकार ने टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का आवेदन लिया था
और 2012 में मौजूदा अखिलेश सरकार ने शैक्षिक मेरिट के आधार पर आवेदन लिया।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार केवल नवंबर 2011 में आवेदन करने वालों
की भर्ती का निर्णय राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने मांग की है कि उनका
भी आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग के पास है और वे भी टीईटी पास बीएड अभ्यर्थी
हैं, बस फर्क इतना है कि उन्होंने आवेदन 2012 में किए हैं। इसलिए शिक्षक
भर्ती प्रक्रिया में उन्हें भी शामिल किया जाना चाहिए।
खबर साभार : अमर उजाला
2012 के आवेदकों ने भी मांगी शिक्षक की नौकरी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:19 PM
Rating:
1 comment:
URDU LANGUAGE TEACHER KAY MARCH 2014 MAIN ONLINE FORM BHARYGAY THAY ABHITAK KOI INFORMATION NAHI HAY. RECRUITMENT KAB TAK HOGA.
Post a Comment