15 करोड़ किताबें छापेंगे 35 प्रकाशक : 15 जून तक किताबों की आपूर्ति के लिए हुआ टेंडर
- 15 करोड़ किताबें छापेंगे 35 प्रकाशक
- 15 जून तक किताबों की आपूर्ति के लिए हुआ टेंडर
लखनऊ
। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सवा दो करोड़ बच्चों को मुफ्त किताबें देने
के लिए बुधवार को टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई। बेसिक शिक्षा निदेशालय में
टेंडर खोले गए और 15 करोड़ किताबों की छपाई के लिए 35 प्रकाशकों और 6
मुद्रकों को ठेका दिया गया। किताबों की छपाई प्रक्रिया मई तक पूरी हो जाएगी
और जून के पहले हफ्ते में इसका मिलान किया जाएगा। इसके बाद 15 जून तक सभी
ब्लाक मुख्यालयों पर किताबें भेज दी जाएंगी और जुलाई में स्कूल खुलने के
साथ ही बच्चों को बांट दी जाएंगी।
सर्व
शिक्षा अभियान के तहत सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले
कक्षा 8 तक के बच्चों को मुफ्त किताब देने की व्यवस्था है। प्रदेश में करीब
सवा दो करोड़ बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती हैं।
इनकी
छपाई के लिए चुनाव आयोग की अनुमति पर बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में
टेंडर खोले गए। छह मुद्रकों को कवर पेज छापने का ठेका दिया गया है।
मुद्रकों और प्रकाशकों को किताबों की छपाई के लिए विभाग से तैयार कराई गई
सीडी दी जाएगी और इसके आधार पर ही किताबें छापी जाएंगी।
खबर साभार : अमर उजाला
15 करोड़ किताबें छापेंगे 35 प्रकाशक : 15 जून तक किताबों की आपूर्ति के लिए हुआ टेंडर
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment