बीटीसी : आज से भरे जाएंगे विकल्प; 10,000 से अधिक खाली सीटों पर मिलेगा दाखिला
- बीटीसी : आज से भरे जाएंगे विकल्प
- 10,000 से अधिक खाली सीटों पर मिलेगा दाखिला
- डायटों से लेना होगा अभ्यर्थियों को विशेष कोड
लखनऊ। बीटीसी की 10,000 से अधिक खाली सीटों के लिए शुक्रवार से 2 जून तक ऑनलाइन विकल्प भरे जाएंगे। अभ्यर्थी इस दौरान दाखिले के लिए 10 जिलों का विकल्प भर सकेंगे। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विशेष कोड प्राप्त करना होगा। नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) www.upbasiceduboard.gov.in को 2 जून को शाम 6 बजे बंद कर देगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया है।
सर्वेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक बीटीसी की रिक्त सीटों पर दाखिला देने के लिए दूसरे चरण में एनआईसी ने अभ्यर्थियों को नए विशेष कोड आवंटित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेज दिए हैं। अभ्यर्थियों के स्वयं आने पर और उनके होने की पुष्टि पर विशेष कोड दिया जाएगा। विशेष कोड से अभ्यर्थी दाखिले के लिए 10 जिलों का विकल्प 23 मई से 2 जून की शाम 6 बजे तक भर सकेंगे। इसके बाद 3 जून को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थियों के भरे गए विकल्प की सूचना सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को एनआईसी उपलब्ध कराएगा। इसके बाद कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि पहले चरण में दाखिले के लिए 39,657 सीटों का कटऑफ जारी किया गया था। काउंसलिंग के बाद 10,000 से अधिक सीटें खाली रह गई थीं।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी : आज से भरे जाएंगे विकल्प; 10,000 से अधिक खाली सीटों पर मिलेगा दाखिला
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:10 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment