साढ़े आठ लाख टीईटी पास : शिक्षक बने 13 हजार
शिक्षक नियुक्त हुए बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी अर्हताधारी : 10773
उर्दू शिक्षक : 2341
शिक्षकों के खाली पद
प्राथमिक स्तर
- सहायक अध्यापक : 191058
- प्रधानाध्यापक : 31018
- सहायक अध्यापक : 40316
- प्रधानाध्यापक : 20663
13 नवंबर 2011
- प्राथमिक स्तर : 292913
- उच्च प्राथमिक स्तर : 264928
- प्राथमिक स्तर : 18862
- उच्च प्राथमिक स्तर : 9020
- प्राथमिक स्तर भाषा : 32443
- उच्च प्राथमिक स्तर भाषा : 42430
22 व 23 फरवरी 2014
- प्राथमिक स्तर : 57506
- उच्च प्राथमिक स्तर : 94566
- प्राथमिक स्तर भाषा : 7851
- उच्च प्राथमिक स्तर भाषा : 28803
- परिषदीय स्कूलों में 2.83 लाख पद खाली, भर्तियों पर लगा ब्रेक
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी अनिवार्य है। सूबे में टीईटी का कारवां बढ़ता जा रहा है और इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले बेरोजगारों की फौज भी, लेकिन शिक्षकों की भर्तियां नदारद हैं। नवंबर 2011 से अब तक राज्य सरकार तीन बार टीईटी आयोजित कर चुकी है जबकि भर्तियों की गाड़ी लगातार अटकती रही है। 72,825 शिक्षकों की भर्ती पिछले तीन साल से लटकी है। सुप्रीम कोर्ट तक चली कानूनी लड़ाई में 25 मार्च को अदालत ने अंतरिम आदेश में टीईटी की मेरिट के आधार पर तीन महीने में भर्ती करने को कहा था। अब तय मियाद का आधा समय बीत जाने के बाद राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को सुप्रीम कोर्ट से तीन महीने का समय और मांगा है। सिर्फ इतना ही नहीं, परिषदीय जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 29 हजार 334 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल शुरू की गई प्रक्रिया भी स्थगित है। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षकों के 10 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए 17 अक्टूबर 2013 से शुरू भर्ती प्रक्रिया भी ठंडे बस्ते में है।
साढ़े आठ लाख टीईटी पास : शिक्षक बने 13 हजार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:27 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment